scriptअलर्ट : कोरोना वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के नाम पर हो रही ठगी, सायबर ठगों का ये पेतरा कर देगा हैरान | police alert for cyber cheat name on corona vaccine registration | Patrika News

अलर्ट : कोरोना वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के नाम पर हो रही ठगी, सायबर ठगों का ये पेतरा कर देगा हैरान

locationभोपालPublished: Dec 26, 2020 10:33:35 pm

Submitted by:

Faiz

पुलिस ने जारी किया अलर्ट : कोरोना वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के नाम पर हो रही ठगी।

news

अलर्ट : कोरोना वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के नाम पर हो रही ठगी, सायबर ठगों का ये पेतरा कर देगा हैरान

भोपाल/ जैसे जैसे देश डिजिटलाइजेशन की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। वैसे वैसे सायबर ठगी के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिस तरह लोग सायबर ठगी के मामले सामने आने के बाद ठगी के तरीकों से अवेयर होते जा रहे हैं। ठीक उसी तरह सायबर ठग भी नए नए पैतरे आजमा कर लोगों को ऐठने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। राजधानी भोपाल में हालिया ठगी का नय मामला सामने आया है। इसके बाद भोपाल पुलिस द्वारा इसपर एक्शन लेते हुए अलर्ट जारी किया गया है।

दरअसल, दो दिन पहले एक छात्र के पास फोन आया, जिसमें उससे कहा गया कि, ये स्वास्थ विभाग की ओर से सूचना दी जा रही है। इसमें कहा गया कि, कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरु हो गया है। लेकिन, स्टॉक कम होने के चलते ये वैक्सीन उन्हीं लोगों को लगाया जाएगा, जो रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं। अगर उन्हें भी कोरोना वैक्सीन लगवाना है, तो पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। बिना रजिश्ट्रेशन वैक्सीन नहीं लगाया जाएगा। रजिस्ट्रेशन की फीस 500 रुपये बताई गई।

हालांकि, जालसाज का मकसद छात्र का मोबाइल फोन और बैंक एकाउंट डिटेल लेकर उसका अकाउंट हैक करने की थी, जिसके जरिये वो छात्र के बैंक खाते से पूरे रुपये निकालना चाहता था। लेकिन, छात्र की सूझबूझ के कारण वो जालसाज की बातों का शिकार होने से बच गया। छात्र द्वारा इस संबंध में पुलिस से भी शिकायत की गई, जिसके बाद भोपाल पुलिस ने एक्शन लेते हुए इस संबंध में शहरवासियों को अलर्ट जारी करते हुए सलाह दी है।

 

news

भोपाल पुलिस द्वारा जारी सलाह में कहा गया है कि, मौजूदा समय में साइबर अपराधियों ने कई तरह की युवतियों के माध्यम से आम जनता के साथ साइबर फ्रॉड किये जा रहे हैं। साइबर ठगों के द्वारा आम लोगों को फोन पर कोरोना वैक्सीन के टीका करण के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने का कहा जाता है। इसके लिए आपसे व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त की जाती है। इसमें आधार कार्ड का नंबर और वेरिफिकेशन करने के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी नंबर मांगा जाता है। आपके द्वारा दी गई जानकारी से आप साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं। इसलिए कोरोना वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन करवाने के नाम पर आने वाले फोन कॉल पर यकीन न करें और इन खास बातों का ध्यान रखें…।


इन हेल्पलाइन नंबर्स पर करें शिकायत

साइबर क्राइम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर-755-2920664 और 7049106300 पर दे सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो