scriptBREAKING NEWS : भोपाल-इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू | Police commissioner system Now activated in Bhopal and Indore | Patrika News

BREAKING NEWS : भोपाल-इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू

locationभोपालPublished: Dec 09, 2021 06:23:50 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू…अब पहले से ज्यादा पावरफुल हुई पुलिस..

polic_commissioner_system.jpg

भोपाल. मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू कर दिया गया है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस कर इंदौर,भोपाल में कमिश्नर प्रणाली लागू करने का ऐलान किया। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दोनों ही शहरों में आज से ही कमिश्नर प्रणाली लागू हो जाएगी। आगे की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। गृहमंत्री ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि दोनों ही शहरों में पुलिस कमिश्नर प्रणाली पूरी तरह से सफल रहेगी। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को राज्य शासन ने पुलिस कमिश्नर सिस्टम का ड्राफ्ट फाइनल कर सीएम के पास भेजा था जिसे सीएम ने मंजूरी दे दी थी। जिसके बाद विधि विभाग ड्राफ्ट का आखिरी बार परीक्षण किया और फिर इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया। पुलिस कमिश्नर प्रणाली आज से ही लागू हो गई है। आज देर रात पुलिस आयुक्त तथा JCP, DCP ACP की पदस्थापना आदेश जारी होंगे।

 

adhisochna.jpg

भोपाल-इंदौर में लागू हुई पुलिस कमिश्नर प्रणाली
सरकार की ओर से अधिसूचना जारी जारी होने के साथ ही अब भोपाल और इंदौर शहर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हो गई है। बता दें कि भोपाल के 38 थानों और इंदौर के 36 थाना क्षेत्रों में यह पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू किया गया है। गृह विभाग ने दंड संहिता की धारा 107/16, 144,133, पुलिस एक्ट, मोटर व्हीकल अधिनियम, राज्य सुरक्षा अधिनियम, शासकीय गोपनीयता, अनैतिक देह व्यापार, राज्य सुरक्षा जिला, किडनैप, मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम आदि के अधिकार पुलिस को दिए हैं। पुलिस कमिश्नर प्रणाली को आगामी समय में प्रदेश के अन्य शहरों में भी लागू किया जाएगा। फिलहाल इसे भोपाल और इंदौर में लागू किया गया है।

 

ये भी पढ़ें- एम्स की ओपीडी स्मार्ट-क्यूआर कोड से मरीज खुद बना लेंगे पर्चा

police_station_final.jpg

भोपाल के वो थाने जिनमें लागू होगा पुलिस कमिश्नर सिस्टम

कोतवाली, तलैया, श्यामला हिल्स, शाहजहांनाबाद, कोहेफिजा, टीला जमालपुरा, हनुमानगंज, मंगलवारा, गौतमनगर, निशातपुरा, गांधी नगर, छोला मंदिर, हबीबगंज, बैरागढ़, खजूरी, टीटीनगर, कमलानगर, शाहपुरा, कोलाररोड, जहांगीराबाद, एशबाग, स्टेशन बजरिया, अयोध्यानगर, गोविंदपुरा, पिपलानी, अशोकागार्डन, मिसरौद, एमपीनगर, बागसेवनिया, कटारा हिल्स, चूना भट्टी, अवधपुरी, रातीबड़, अरेरा हिल्स, महिला थाना अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण थाना, यातायात और अपराध शाखा।

 

इन थानों में लागू नहीं होगा पुलिस कमिश्नर सिस्टम

ग्रामीण- बैरसिया, गुनगा, नजीराबाद, ईंटखेड़ी, बिलखिरिया, सूखीसेवनिया और वालिया सड़क।

ist_pad.png

भोपाल स्वीकृत पद :
1. पुलिस आयुक्‍त (अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक / पुलिस महानिरीक्षक)-1
2. अतिरिक्त पुलिस आयुक्‍त (उप पुलिस महानिरीक्षक) 2
3. पुलिस उप आयुक्‍त (पुलिस अधीक्षक) _ 8
4. अति0 पुलिस उपायुक्त (अत्तिरिक्त पुलिस अधीक्षक)-10
5. सहायक पुलिस आयुक्त (उप पुलिस अधीक्षक)-33
6.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)-1

ये भी पढ़ें- सीएम शिवराज के सख्त तेवर, ‘ड्रग माफियाओं को नेस्तनाबूत कर दो…’

indore_list.jpg

इंदौर के इन जिलों में लागू होगी पुलिस कमिश्नर प्रणाली
कोतवाली, एमजीरोड, तुकोगंज, संयोगितागंज, छोटी ग्वालटोली, पलासिया, विजय नगर, एमआईजी, लसूड़िया, खजराना, कनाडिया, तिलक नगर, परदेशीपुरा, हीरा नगर, आजाद नगर, तेजाजी नगर, राउ, बाणगंगा, जूनी इंदौर, रावजी बाजार, भंवरकुआ, सराफा, पंडरीनाथ, छत्रीपुरा, मल्हारगंज, सदर बाजार, एरोड्रम, अन्नपूर्णा, राजेन्द्र नगर, द्वारिकापुरी, चंदन नगर, गांधी नगर, महिला थाना, अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण, यातायात, अपराध।

 

इन थानों में लागू नहीं होगी कमिश्नर प्रणाली

महू, मानपुर, किशनगंज,बड़गौँंदा, सिमरोल, छुड़ेन, सांवेर, चंद्रावतीगंज, हातौद, देषालपुर, गौतमपुरा, बेटमा, क्षिप्रा।

इंदौर स्वीकृत पद :
1. पुलिस आयुक्त (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक / पुलिस महानिरीक्षक)-1
2. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (उप पुलिस महानिरीक्षक)-2
3. पुलिस उप आयुक्‍त (पुलिस अधीक्षक)-8
4. अति0 पुलिस उपायुक्त (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक)-12
5. सहायक पुलिस आयुक्त (उप पुलिस अधीक्षक)-30
6.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)-1

power_final.jpg

पुलिस कमिश्नर प्रणाली में पुलिस को मिलेंगे ये अधिकार
– कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस खुद धारा 144 व कर्फ्यू लगा सकेगी।
– शांति भंग होने की आशंका के तहत पुलिस किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार कर 14 दिनों तक जेल भेज सकती है।
– पुलिस के पास प्रतिबंधित कर्रवाई करने का अधिकार होगा।
– जेल से जुड़े निर्णय लेने का अधिकार भी पुलिस के पास होगा।
– राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करने का अधिकार पुलिस को होगा। एनएसए के के साथ ही 15 अन्य अधिनियम के तहत भी कार्रवाई का अधिकार पुलिस को मिल जाएगा।
– गुंडा एक्ट व गैंगस्टर एक्ट, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के मामलों में पुलिस सीधे कार्रवाई कर पाएगी।
– गिरोह बंद अपराध और समाज विरोधी कामों के मामलों में भी पुलिस सीधे कार्रवाई कर पाएगी।
– सरकारी गोपनीयता भंग करने वालों पर भी पुलिस सीधे कार्रवाई कर पाएगी।
– धरना-प्रदर्शन की अनुमति भी पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद पुलिस से ही लेनी होगी।
– लाठीचार्ज की अनुमति पुलिस को कलेक्टर से नहीं लेनी पड़ेगी।
– प्रतिबंधात्मक धाराओं गिरफ्तार आरोपियों की जमानत पुलिस कोर्ट से होगी।
– जिलाबदर भी पुलिस अफसर ही तय करेंगे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x865xct
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो