हर साल होगा पुलिस का फिटनेस टेस्ट, बनेगा राज्य पुलिस भर्ती बोर्ड
----------------------
- सीएम समीक्षा : महिला के खिलाफ अपराध करने वालों की कमर तोड़ दो
----------------------
भोपाल
Published: April 01, 2022 11:02:48 pm
Jitendra Chourasiya, भोपाल। प्रदेश में अब हर साल पुलिस का फिटनेस टेस्ट सख्ती के साथ होगा। साथ ही आगामी नई पुलिस भर्ती के लिए राज्य पुलिस बोर्ड को बनाया जाएगा। यह शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान तय किया गया। शिवराज ने कहा कि प्रदेश में तत्काल पांच हजार पुलिसकर्मी की भर्ती की जाएगी। जहां भी महिलाओं के खिलाफ अपराध हो, वहां पर सख्ती से कार्रवाई की जाए। ऐसे अपराधियों की कमर तोड़ दी जाए।
-----------------------
राज्य मंत्रालय में समीक्षा के दौरान शिवराज ने कहा कि पुलिस भर्ती में अब 50 प्रतिशत अंक फिजिकल के और 50 प्रतिशत अंक लिखित परीक्षा के होंगे। चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिचित करने के लिए अद्यतन तकनीक का उपयोग किया जाए। जब इस भर्ती की बात हुई तो सीएम ने कहा कि पहले पुलिस बोर्ड था उसी प्रकार वापस राज्य पुलिस भर्ती बोर्ड बनाया जाए। इसके अलावा सीएम ने शराब दुकानों की पूजा स्थलों, शालाओं और महाविद्यालयों से दूरी के संबंध में आवश्यक नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शिवराज ने कहा कि प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों को चिन्हित करने के लिए तत्काल सघन सर्च ऑपरेशन आरंभ किया जाए। किरायेदारों के सत्यापन के भी निर्देश दिए। साथ ही अवैध हथियार निर्माताओं के विरूद्ध भी सघन छान-बीन अभियान आरंभ करने के निर्देश दिए।
-------------------------
पुलिस अवैध शराब में लिप्त तो जाएगी नौकरी-
सीएम ने अवैध शराब के विरूद्ध माइक्रो लेवल में ग्राम-मोहल्ला स्तर तक सघन कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस का कोई भी व्यक्ति अवैध शराब से संबंधित गतिविधियों में लिप्त या उन्हें संरक्षण देता पाया गया, तो उसे तत्काल नौकरी से बाहर कर दिया जाएगा। 26 जून से नशामुक्ति अभियान आरंभ करने के निर्देश दिए। चिटफंड कम्पनियों, अपंजीकृत इंवेस्टमेंट फर्मों, मल्टीलेवल मार्केटिंग कम्पनियों तथा ब्याज पर पैसा चलाने वालों की सघन निगरानी के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि ब्याज पर पैसा चलाने वालों की थाना स्तर पर जानकारी संकलित करने के लिए अभियान चलाया जाए। इसके अलावा प्रदेश में डीएनए लैब का विस्तार करने, औचक नाइट कोबिंग ऑपरेशन चलाने, थाने में फीडबैक सिस्टम बनाने, डिजिटल रिकार्ड, अफीम खेती में सैटेलाइट निगरानी सहित अन्य सुधार के निर्देश दिए।
-------------------------------
इनकी प्रशंसा-
शिवराज ने इंदौर, रतलाम, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, सिवनी, रीवा, सिंगरौली और शहडोल में महिला अपराध के मामले में त्वरित कार्रवाई पर पुलिस की प्रशंसा की। साथ ही इसी प्रकार कार्रवाई जारी रखने के लिए कहा।
----------------------------

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
