scriptराजधानी पुलिस पर उठे सवाल, पुलिसकर्मी के बेटे की थाने में पिटाई से मौत | policemans son murdered in police remand | Patrika News

राजधानी पुलिस पर उठे सवाल, पुलिसकर्मी के बेटे की थाने में पिटाई से मौत

locationभोपालPublished: Jun 19, 2019 12:02:03 pm

Submitted by:

Faiz

थाने में युवक की मौत से पुलिस पर उठे सवाल। बेटे की मौत से सन्न पिता ने कहा, ‘मैंने 35 साल पुलिस की सेवा की और पुलिस ने ही मेरे बेटे को मार दिया।’

mp police

राजधानी पुलिस पर उठे सवाल, पुलिसकर्मी के बेटे की थाने में पिटाई से मौत

भोपालः राजधानी भोपाल की बैरागढ़ थाना पुलिस पर युवक की हत्या के आरोप लगे हैं। आरोप लगाने वाला भी और कोई नहीं बल्कि, खुद पुलिसकर्मी ही है। मामला ये है कि, BRTS में गाड़ी चलाने के जुर्म में बैरागढ़ पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा इस दौरान दोनो युवक रात भर पुलिस कस्टडी में ही रहे, सुबह होते ही ये बात सामने आई कि, दोनो में से एक युवक की मौत हो गई है और एक अन्य घायल है। मामला पैचीदा इसलिए भी हो गया क्योंकि, मरने वाले युवक के पिता खुद भी पुलिस सेवा में हैं, जिनका आरोप है कि, पुलिस रिमांड में उनके बेटे की मौत हुई है। फिलहाल, भोपाल आईजी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी अजय मिश्रा समेत एसआई राजेश तिवारी, बोहराम सिंह, आरक्षक राजकुमार भटनागर, आरक्षक गंगाराम को सस्पेंड करके जांच टीम गठित कर दी है।


’35 साल मैंने पुलिस सेवा की और पुलिस ने मेरे ही बेटे को ही मार दिया’

हालांकि, शिवम के साथ उसका एक दौस्त भी शामिल था, जिसे बुरी तरह घायल बताया जा रहा है। शिवम का परिवार पुलिस पर सवाल उठाते हुए उनपर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगा रहा है। साथ ही, ये भी आरोप है कि, मृतक सोने की चेन भी पहना था, जिसे पुलिस ने लूट लिया। पुलिस सेवा में कार्यरत शिवम के पिता ने बैरागढ़ थाना पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि, उनके बेटे की मौत पुलिस की मार से हुई है। बेटे की मौत से सदमे में आए पिता ने ये भी कहा कि, ’35 साल मैंने पुलिस की सेवा की और पुलिस ने मेरे ही बेटे को ही मार दिया।’

mp police

ये था मामला

मामला मंगलवार देर रात ढाई बजे का है। जहां, शिवम मिश्रा और गोविंद शर्मा नाम के दो युवक XUV गाड़ी लेकर BRTS कॉरिडोर से गुज़र रहे थे। इस दौरान उनकी गाड़ी BRTS कॉरिडोर की रेलिंग से टकरा गई थी, जिसपर बैरागढ़ पुलिस ने दोनो को BRTS में गाड़ी चलाने के जुर्म में पकड़ लिया और थाने ले आई। जानकारी ये भी मिली है कि, यहां दोनो युवकों की जमकर पिटाई की गई, जिससे शिवम की मौत हो गई, साथ ही गोविंद गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि, दोनों युवक रात में सीहौर के किसी ढाबे से खाना खाकर लौट रहे थे। इस दौरान उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर BRTS कॉरिडोर की रेलिंग से जा टकराई थी।


परिवार ने उठाए सवाल

मृतक के पिता खुद पुलिस में हैं, जो एमपी साइबर सेल में तैनात हैं। हालांकि, शिवम के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और अन्य युवक को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया है। वहीं, शिवम के मामा संजय भार्गव ने आरोप लगाया कि पुलिस ने पीट-पीट कर उसकी जान ले ली। उन्होंने कहा कि, शिवम हमेशा अपने गले में सोने की चेन पहनता था, कल जब वो घर से निकला था तब भी पहना हुआ था, लेकिन उसकी मौत के बाद उसके शव पर कोई चेन नहीं थी और पुलिस भी उसके पास ऐसी कोई चीज मिलने से इंकार कर रही है। उनका आरोप है कि, पुलिस ने ही उनके भांजे की चेन लूटी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो