हमारे बाइकर मित्र आजाद की जन्मभूमि भाबरा (आलीराजपुर) की पवित्र धरती से माटी लेकर आए हैं। अभी तो हम इसे शौर्य स्मारक में स्थापित करेंगे, लेकिन जब चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा लगेगी तब आधार बनाने में इसका उपयोग किया जाएगा। इसके साथ ही सीएम शिवराज ने प्रदेश के लाखों युवाओं (भांजे-भांजियों) के लिए युवा नीति, पुरस्कार, सलाहकार परिषद्, एक लाख सरकारी नौकरियां, स्वरोजगार के अवसर और कॉलेजों में युवा सेल की सौगात दी।
युवाओं के लिए...
सीएम ने प्रदेश में विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। लाड़ली लक्ष्मी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि अब बेटियों की सुरक्षा प्राथमिकता पर है। उनका निरादर करने वालों के घर पर बुल्डोजर चलता है, ताकि बाकियों के लिए नजीर बने। कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने युवाओं से कहा, अब आपका दौर है। अपने प्रदेश, माता-पिता और उससे भी आगे अपने लिए कुछ करना होगा। इसमें खेल और कौशल विकास विभाग युवाओं के साथ है।
हिन्दी बहुत खूबसूरत है: ऐरिक सॉल्हिम
यूथ महापंचायत के विशिष्ट अतिथि ऐरिक सॉल्हिम ने कार्यक्रम में हिन्दी में नमस्ते बोलकर सभी का अभिभावदन किया। उन्होंने कहा, मप्र की भौगोलिक स्थिति उनके लिए सौगात की तरह है। इसे सोलर स्टेट बनाने पर ध्यान देना चाहिए।
केन्द्रीय मंत्री बोले- डिफेेंस में हम आत्मनिर्भर
कार्यक्रम में केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर दिल्ली में खराब मौसम के कारण शामिल नहीं हो सके। वे कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े। उन्होंने कहा, देश में पहले नाम के स्टार्टअप हुआ करते थे, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज इनकी संख्या 65 हजार पहुंच गई है। ठाकुर ने पूर्व सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि एक दौर था जब हम डिफेंस में दुनिया पर निर्भर थे, लेकिन आज आत्मनिर्भर हैं।
सात संकल्प, जिनसे बढ़ेगा प्रदेश के युवाओं का मान
1. एक साल के दौरान विभागों, निगम-मंडलों समेत अन्य जगहों पर एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इसकी शुरुआत इसी साल स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को होगी।
2. शासन की विभिन्न योजनाओं में हर महीने दो लाख अवसर स्वरोजगार के पैदा किए जाएंगे। कोई एक दिन रोजगार दिवस के रूप में मनाया जाएगा। स्टार्टअप के लिए बैंकों से लोन दिलाने पर खास फोकस।
3. राष्ट्रीय युवा नीति की तरह ही मप्र की अपनी नीति बनाई जाएगी। इसकी शुरुआत 12 जनवरी युवा दिवस यानी विवेकानंद जयंती से करेंगे।
4. पहली बार विशिष्ट उपलब्धि युवा पुरस्कार स्थापित किया जाएगा। यह सृजनात्मक गतिविधियां या नवाचार करने वालों को मिलेगा।
5.हर साल युवा महापंचायत होगी। यहां से निकली बातों में से कुछ को नीति-निर्धारण में भी शामिल करेंगे। प्रदेश के सभी 530 शासकीय कॉलेजों में युवा सेल का गठन किया जाएगा।
6. राज्य युवा सलाहकार परिषद् का गठन किया जाएगा। इसमें एनसीसी, एनएसएस, जनअभियान परिषद्, कॉलेजों की छात्र परिषद् जैसे संगठनों के युवा सदस्य होंगे।
7. मां तुझे प्रणाम योजना के तहत यूथ महापंचायत के ऐसे प्रतिभागी जो जिला स्तर पर विजेता रहे हैं, उन्हें खेल एवं युवा कल्याण विभाग पड़ोसी देशों के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं का भ्रमण करवाएगा।
हमें पढ़ाया गया कि एक खानदान ने आजादी दिलाई
यूथ महापंचायत में पहुंचने पर सबसे पहले सीएम शिवराज, यूएनईपी के पूर्व ईडी ऐरिक सॉल्हिम समेत अन्य अतिथियों ने सभागार के बाहर चंद्रशेखर आजाद की भव्य रंगोली देखी तो गदगद हो गए। चौहान ने नमन किया तो ऐरिक भी नतमस्तक हो गए। शिवराज ने कहा, आजादी के बाद हमें यही पढ़ाया गया कि एक खानदान ने देश को आजादी दिलाई। ऐसे में हम उन महापुरुषों को भूल गए, जिन्होंने अपने प्राण न्यौछावर किए।