सुप्रीम कोर्ट ने दिया कांग्रेस को बड़ा झटका, शिवराज बोले- गिर जाएगी अल्पमत की सरकार
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भाजपा नेता शिवराज सिंह की प्रेस कांफ्रेस, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत...।

भोपाल। मध्यप्रदेश के सियासी घमासान के बीच सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आ गया। इस फैसले के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस कांफ्रेस कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि आज सत्य की जीत हुई है। यह सरकार अल्पमत में है। फ्लोर टेस्ट में कमलनाथ सरकार पराजित होगी। कमलनाथ सरकार ने जनता के साथ धोखा दिया।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा हमारे विधायकों को अब बड़ी जिम्मेदारी उठानी है। नई सरकार बनाने का रास्ता साफ हो गया है। शिवराज सिंह चौहान के साथ में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भी साथ थे। उन्होंने भी मीडिया को संबोधित किया।
गौरतलब है कि शुक्रवार को मध्यप्रदेश विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा। जिसमें सभी सदस्य हाथ उठाकर अपना मत देंगे। खास बात यह है कि इस प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग भी की जाएगी।
Supreme Court says the floor test would be held by show of hands in accordance with the law. Floor test to be completed by 5pm tomorrow. https://t.co/BliWyVCgwu
— ANI (@ANI) March 19, 2020
कमलनाथ सरकार को बड़ा झटका, कल होगा फ्लोर टेस्ट होगा
इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने कमलनाथ सरकार को शुक्रवार बहुमत साबित करने को कहा है। इससे पहले सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने एक सख्त टिप्पणी की थी। शिवराज सिंह चौहान की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि हम चाहते हैं कि खरीद-फरोख्त ना हो इसके लिए जल्द फ्लोर टेस्ट होना चाहिए।
Supreme Court says the floor test would be held by show of hands in accordance with the law. Floor test to be completed by 5pm tomorrow. https://t.co/BliWyVCgwu
— ANI (@ANI) March 19, 2020
वीडियो रिकॉर्डिंग होगी
सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान अपने आदेश में कहा कि सदन में हाथ उठाकर वोटिंग होगी और इस पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। फ्लोर टेस्ट शाम पांच बजे से पहले पूरा करना होगा
मध्यप्रदेश विधानसभा का गणित
इस फ्लोर टेस्ट में निर्दलीय, सपा और बसपा के 7 विधायक किंगमेकर होंगे
विधानसभा में कुल सीटें 230
दो विधायकों के निधन के बाद 228
स्पीकर ने 6 इस्तीफे मंजूर किए 222
16 बागी विधायक सदन में आए तो 222
बहुमत के लिए जरूरी आंकड़ा 112
भाजपा 107 बहुमत से 5 कम
कांग्रेस 108 बहुमत से 4 कम
बसपा-2
निर्दलीय 4
सपा 1
तब गिर जाएगी कमलनाथ सरकार
16 बागी विधायक विधानसभा से गैर हाजिर रहे तो
16 विधायक गैर हाजिर रहे तो 206
ऐसे में बहुमत के लिए जरूरी आंकड़ा 104
भाजपा 107
कांग्रेस 92
अब पाइए अपने शहर ( Bhopal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज