script7 लोकसभा सीटों पर मतदान 69 प्रतिशत के पार | Polling in 7 Lok Sabha seats crosses 69 percent | Patrika News

7 लोकसभा सीटों पर मतदान 69 प्रतिशत के पार

locationभोपालPublished: May 08, 2019 08:56:01 am

Submitted by:

Ashok gautam

7 लोकसभा सीटों पर मतदान 69 प्रतिशत के पार-सबसे ज्यादा 77.84 प्रतिशत मतदान बैतूल और सबसे कम 60.23 रीवा लोकसभा में-पिछले लोकसभा की तुलना में इस बार ११ प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान

INDORE

Shouted villagers boycott voting

भोपाल। दूसरे चरण के 7 लोकसभा सीटों में मतदान का प्रतिशत बढ़कर 69.02 हो गया है। सर्विस और इलेक्ट्रोनिक वोटिंग की गणना मतगणना के दौरान होने पर वोट प्रतिशत बढऩे की संभावना है।

बैतूल लोकसभा में सबसे ज्यादा 77.84 प्रतिशत मतदान और सबसे कम 60.23 रीव लोकसभा में हुआ।
सभी लोकसभा क्षेत्रों से ईवीएम मंगलवार की सुबह आठ बजे तक जिले स्तर पर बनाए गए स्ट्रांग रूम में जमा कर दी गई हैं। सुरक्षा की दृष्टि से स्ट्रांग रूम के मुख्य द्वारा पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हंै और वहां सशस्त्र पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं। मतदान के बाद ईवीएम देरी से पहुंचने, गड़बड़ी, बैट्री नहीं निकलने जैसे अन्य शिकायतें आयोग के पास नहीं आई हैं।
पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इन लोकसभा क्षेत्रों में इस बार 11.16 प्रतिशत ज्यादा मतदान हुआ है, पिछले लोकसभा चुनाव में 57.86 प्रतिशत मतदान हुआ था। बैतूल जिले के भैंसदेही में 80.83 तथा टिमरनी 79.19 विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है।
वहीं सबसे कम 57.57 रीवा जिले के देवतालाब तथा 59.02 प्रतिशत त्यौंथर विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग हुई है। बैतूल के सभी आठों विधानसभा सीटों सहित 24 विधानसभा में 70 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई है।
——————-
वोटिंग के दूसरे दिन तक बढ़ता रहा वोटर टर्न आउट
मतदान के दूसरे दिन शाम 6 बजे तक ‘वोटर टर्न आउटÓ के पोर्टल पर मतदान का प्रतिशत बदलता रहा।
शाम 4 बजे तक प्रदेश में वोटिंग का प्रतिशत 69.02 था। जबकि दूसरे चरण का मतदान शाम सात बजे तक सभी 7 लोगसभा क्षेत्रों में समाप्त हो गया था, लेकिन मतदान समाप्त होने के 16 घंटे बाद भी पूरी तरह से मतदान का प्रतिशत आयोग के पास नहीं पहुंच पाया। जबकि आयोग का दावा था कि वोटर टर्न आउट एेप पर मतदाताओं को हर दो घंटे के वोटिंग रुझान मिलता रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो