scriptPollution out of control in MP, MP's air became poisonous | Pollution एमपी की हवाएं हुईं जहरीली, यहां सांस लेना मुश्किल, प्रदूषण में भोपाल नंबर वन | Patrika News

Pollution एमपी की हवाएं हुईं जहरीली, यहां सांस लेना मुश्किल, प्रदूषण में भोपाल नंबर वन

locationभोपालPublished: Nov 12, 2022 07:04:20 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

वाहनों और फैक्ट्रियों से निकलने वाला धुआं हवाओं में जहर घोल रहा है। हालात ये हैं कि हवा में सांस लेना तक दूभर हो गया है। कई शहरों में हालत बद से बदतर हो गए हैं। इनमें राजधानी भोपाल के साथ ही ग्वालियर और सिंगरौली का नाम पहले पायदान पर आ गया है।

pollution.jpg

भोपाल। अब तक प्राकृतिक खूबसूरती के कारण शुद्ध और शांत वातावरण के लिए जाना जाने वाला मध्यप्रदेश अब जहरीली हवाओं का ठिकाना बनता जा रहा है। वाहनों और फैक्ट्रियों से निकलने वाला धुआं हवाओं में जहर घोल रहा है। हालात ये हैं कि हवा में सांस लेना तक दूभर हो गया है। कई शहरों में हालत बद से बदतर हो गए हैं। इनमें राजधानी भोपाल के साथ ही ग्वालियर और सिंगरौली का नाम पहले पायदान पर आ गया है। यहां वायु प्रदूषण मापने वाला एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) खतरे के निशान यानि 300 से पार चला गया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.