भोपालPublished: Nov 12, 2022 07:04:20 pm
shailendra tiwari
वाहनों और फैक्ट्रियों से निकलने वाला धुआं हवाओं में जहर घोल रहा है। हालात ये हैं कि हवा में सांस लेना तक दूभर हो गया है। कई शहरों में हालत बद से बदतर हो गए हैं। इनमें राजधानी भोपाल के साथ ही ग्वालियर और सिंगरौली का नाम पहले पायदान पर आ गया है।
भोपाल। अब तक प्राकृतिक खूबसूरती के कारण शुद्ध और शांत वातावरण के लिए जाना जाने वाला मध्यप्रदेश अब जहरीली हवाओं का ठिकाना बनता जा रहा है। वाहनों और फैक्ट्रियों से निकलने वाला धुआं हवाओं में जहर घोल रहा है। हालात ये हैं कि हवा में सांस लेना तक दूभर हो गया है। कई शहरों में हालत बद से बदतर हो गए हैं। इनमें राजधानी भोपाल के साथ ही ग्वालियर और सिंगरौली का नाम पहले पायदान पर आ गया है। यहां वायु प्रदूषण मापने वाला एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) खतरे के निशान यानि 300 से पार चला गया है।