scriptPoster War in Bhopal Indore Kamalnath wanted poster in public places | भोपाल से इंदौर पहुंचा 'पोस्टर वार', बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने | Patrika News

भोपाल से इंदौर पहुंचा 'पोस्टर वार', बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने

locationभोपालPublished: Jun 24, 2023 01:53:39 pm

Submitted by:

Sanjana Kumar

राजधानी भोपाल से छिड़ा यह पोस्टर वार अब इंदौर तक पहुंच गया है। वांटेड कमलनाथ के पोस्टर्स शुक्रवार देर रात इंदौर में भी कई सार्वजनिक जगहों पर नजर आए। हालांकि अब तक यह नहीं पता चल सका है कि कौन है जो इन पोस्टर्स को चस्पा करवा रहा है।

wanted_kamalnath.jpg

इंदौर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी-कांग्रेस के बीच पोस्टर वार अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है। इस पोस्टर वार को लेकर दोनों ही पार्टियां आमने-सामने आ गई हैं और एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते नजर आ रहे हैं। राजधानी भोपाल से छिड़ा यह पोस्टर वार अब इंदौर तक पहुंच गया है। वांटेड कमलनाथ के पोस्टर्स शुक्रवार देर रात इंदौर में भी कई सार्वजनिक जगहों पर नजर आए। हालांकि अब तक यह नहीं पता चल सका है कि कौन है जो इन पोस्टर्स को चस्पा करवा रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.