भोपालPublished: Oct 12, 2023 08:06:08 pm
Rohit verma
साकेत नगर सेक्टर 3-ए की सडक़ जर्जर, रहवासियों को हो रही परेशानी
साकेत नगर भेल. गोविंदपुरा विधान सभा क्षेत्र के वार्ड 56 साकेत नगर 3 ए सेक्टर की सडक़ें जर्जर हो चुकी हैं। जगह-जगह गड्ढे होने के साथ ही पूरी सडक़ पर गिट्टी बिखरी पड़ी है। ऐसे में यहां से आवाजाही करने वाले दो पहिया वाहन चालकों के फिसलकर गिरने की आशंका बनी रहती है। बता दें कि यहां से रोजाना स्कूलों की बसों के साथ ही रहवासियों का आना-जाना होता है। वाहनों के टायरों से फिसल कर सडक़ पर पड़ी गिट्टी लोगों के घरों के भीतर जा रही है।