scriptशहर के कई क्षेत्रों में आज बिजली रहेगी गुल, वार्ड 34 में नहीं आएगा पानी | power cut in bhopal latest news today | Patrika News

शहर के कई क्षेत्रों में आज बिजली रहेगी गुल, वार्ड 34 में नहीं आएगा पानी

locationभोपालPublished: Oct 18, 2019 09:03:37 am

लाइनों के रखरखाव के कारण होगी कटौती

bijli_gul_in_bhopal.jpg

Blackout was four hours in the city due to fault

भोपाल. बिजली लाइन रखरखाव के लिए शुक्रवार को शहर के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी। सुबह साढ़े नौ बजे से शाम साढ़े चार बजे तक कोलार में- दानिश कुंज 2,3,4,5, कावेरी कॉलोनी, जैन मंदिर, दानिश चौराहा, शारदा रिट्रीट, वेरोनिका अपार्टमेंट।

सुबह साढ़े नौ बजे से शाम चार बजे तक- आशाराम चौराहा, गांधीनगर मार्केट, अर्जुन वार्ड, प्रताप वार्ड, डेंटल कॉलेज, पर्णकुटी, आरा मिल। गोविंदपुरा, आरकेडीएफ रोड, आईटी पार्क, पतंजलि कॉलोनी, ब्लेयर कॉलोनी, ऋ षि विलास एरिया। सीबीआई क्वाटर्स चार इमली, पी एंड टी कॉलोनी, चार इमली, ज्योतिफु ले नगर, इन्द्र विहार कॉलोनी, राोहित नगर, अमृतपुरी।

सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक- लक्ष्मी नगर, सुन्दर नगर, रजत नगर, विवेकानन्द कॉलोनी, कल्पना नगर, सहकारी परिसर कमला नगर, ख्वाजा कॉलोनी, राजीव नगर ए सेक्टर, तिरुपति कॉलोनी।

वार्ड 34 में आज नहीं आएगा पानी

भोपाल. वार्ड क्रमांक 34 स्थित नगर निगम की पानी की टंकी को भरने वाली मेन फ ीडर लाईन का वाल्व खराब हो जाने के कारण शुक्रवार अहीर मोहल्ला, पुलिस मुख्यालय, दो मंजिल और तीन मंजिल पुलिस लाईन, जहांगीराबाद बाजार, काजी अहाता, बाबा फ रीद गली, आम वाली मस्जिद, स्टेट गैरेज के पीछे का क्षेत्र, मिंटो हॉल, शब्बन चौराहा, मुर्गी बाजार, झदा, पुलिस आईटीआई, कप्तान साहब का अहाता क्षेत्रों में जलप्रदाय नहीं हो सकेगा।

शहर सरकार आपके द्वार, ई-नगर पालिका एप्प की दी जानकारी

गुरूवार को शहर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत कई वार्डों में शिविर लगाए गए। घर-घर जाकर नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके समुचित निराकरण हेतु कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान नागरिकों को ई-नगर पालिका एप्प के उपयोग के बारे में समझाकर एप्प डाउनलोड कराया गया। शिविर के दौरान नागरिकों को गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में एकत्र कर कचरा वाहनों को देने, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने हेतु प्रेरित किया गया।

गो टू हैरीटेज रन 20 अक्टूबर को

पुरातत्व महत्व के स्मारकों के संबंध में जानकारी एवं उनके संरक्षण हेतु जागरूकता उत्पन्न करने के लिए 20 अक्टूबर को भोपाल शहर में गो हैरीटेज रन का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत आयोजन दिनांक को सुबह छह बजे से दो श्रेणियों में 05 किलोमीटर एवं 10 किलोमीटर की हैरीटेज रन का आयोजन होगा। इसमें स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के दृष्टिगत स्वच्छता को भी बढ़ावा दिया जाएगा मनोरंजन के कार्यक्रम भी होंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो