भोपाल

प्रभाशु कमल बने व्यापमं अध्यक्ष, केसरी को जल संसाधन

प्रभाशु कमल बने व्यापमं अध्यक्ष, केसरी को जल संसाधन
 

भोपालMar 19, 2020 / 09:32 pm

जीतेन्द्र चौरसिया

रायपुर। शहर में नोवल कोरोना वायरस के चलते धारा १४४ लगाई गई। धारा लगने के बाद एनआईटी जीईरोड़ पर लगने वाली चौपाटी बंद करवाया गया। गोल बाजार में लोगों की भीड़ दिखाई दी। नागरिक दैनिक सामान खरीदी करते दिखाई दिये। पंडरी बस स्टैण्ड पर उपायुक्त परिवहन बस संचालकों से अपील करते दिखाई दिये। अंर्तराजीय बसों को गुरुवार से बंद कर दिया गया है। वही राजधानी के रेलवे स्टेशन में स्वास्थ्य विभाग ने अपना हेल्प डेस्क लगा रखा है। यात्री अपनी जांच करवाते दिखाई दिये। मंदिरों के लिए भी गाइडलाइन जारी किया गया। परिसर में न

ब्यूरो, भोपाल। प्रदेश ने चार आईएएस अफसरों के गुरुवार को तबादले कर दिए, जबकि दो आईएएस अफसरों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इस तरह आधा दर्जन आइएएस अफसर इस बदलाव से प्रभावित हुए हैं। इसमें अपर मुख्य सचिव प्रभांशु कमल को कृषि उत्पादन आयुक्त से अध्यक्ष व्यापमं पदस्थ किया गया है, जबकि जीएडी एसीएस केके सिंह को कृषि उत्पादन आयुक्त की जिम्मेदारी भी दी गई है। वाणिज्यकर विभाग के एसीएस आइसीपी केसरी को मौजूदा जिम्मेदारियों के साथ जल संसाधन का जिम्मा दिया गया है। जल संसाधन अभी तक गोपाल रेड्डी के पास था, जो अब मुख्य सचिव बन गए हैं। इसके चलते ही जल संसाधन विभाग अब केसरी को दिया गया है।

किसे कहां भेजा-

प्रभांशु कमल- कृषि उत्पादन आयुक्त से अध्यक्ष व्यापमं
केके सिंह- एसीएस जीएडी से आयुक्त कृषि उत्पादन व एसीएस जीएडी

आईसीपी केसरी- अध्यक्ष व्यापमं, आयुक्त मप्र भवन दिल्ली व एसीएस वाणिज्यकर को जल संसाधन का अतिरिक्त
विनोद कुमार- प्रबंध संचालक अनुसूचित जाति वित्त निगम व एसीएस अजजा कल्याण विभाग से उपाध्यक्ष नर्मदा घाटी एवं अजजा कल्याण का अतिरिक्त प्रभार
डा. मसूद अख्तर- आयुक्त अजा कल्याण को प्रबंध संचालक अजजा वित्त विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार
संदीप कुमार माकिन- आयुक्त नगर निगम ग्वालियर से संचालक भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास

हर्ष दीक्षित- अपर कलेक्टर जबलपुर से आयुक्त नगर निगम ग्वालियर
युवा आयोग में पांच सदस्य नियुक्त

शुक्रवार को फ्लोर टेस्ट कराने के निर्णय की खींचतान के बीच सरकार ने मप्र युवा आयोग में पांच सदस्यों की नियुक्ति की है। इसमें अमित शर्मा, श्वेता दुबे, विजय सिरवैया, आकाश शेखर और कुंदन पंजाबी को सदस्य बनाया गया है। दो दिन पूर्व ही युवा आयोग के अध्यक्ष पद पर अभय तिवारी की नियुक्ति की गई थी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.