अगले 24 घंटे में यहां चलेगी लू
अगले 24 घंटे में रतलाम, राजगढ़, खरगोन, खंडवा, नीमच, मंदसौर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शाजापुर और आगर। वहीं आने वाले दिनों में पश्चिम बंगाल में बने साइक्लोन की वजह से 16 मई से मध्यप्रदेश में प्री-मानसून दस्तक दे सकता है। तीन दिन बाद प्रदेश में बादल डेरा डालना शुरू कर देंगे। शाम को हल्की बूंदाबांदी राहत देगी।
शुरु होगी मानसून की गतिविधियां
15 मई तक मौसम इसी तरह बना रहेगा। बादलों से धूप का तीखापन कम हो सकता है, लेकिन गर्मी रहेगी। साइक्लोन के कारण हल्के बादल आ रहे हैं। 16 मई से मौसम बदलेगा। बादल छाना शुरू हो जाएंगे। तीसरे सप्ताह में गर्मी तो रहेगी, लेकिन ज्यादा नहीं। अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रहेगा। मई के अंतिम सप्ताह में एक बार फिर तापमान ऊपर चढ़ेगा। यह 44 डिग्री तक जा सकता है। इसके बाद गर्मी के तेवर ज्यादा तीखे नहीं रहेंगे। 14 मई से हीट वेव का दौर खत्म हो जाएगा। इसके बाद 16 मई से हल्के बादल प्रदेश में आने लगेंगे। इससे प्री-मानसून की शुरुआत हो जाएगी। दिन में बादल और देर शाम तक हल्की बूंदाबांदी रहेगी। मानसून की गतिविधियां प्रदेशभर में होंगी।
ऐसा रहा तापमान
खरगोन-45.9
रतलाम-45.8
खंडवा-45.1
भोपाल-41.0
चूड़ी बेचने निकली युवती की हीट स्ट्रोक से मौत!
टीकमगढ़ के पपौरा में फेरी लगाकर चूड़ी बेचने वाली सक्सेना आदिवासी की संदिग्ध मौत हो गई। प्रथम दृष्टया हीटस्ट्रोक से मौत की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। वह सुकवाहा की रहने वाली थी। बुधवार दोपहर पपौरा के पास सड़क किनारे उसका शव मिला। एफएसएल अधिकारी डॉ. प्रदीप यादव ने बताया कि हीट स्ट्रोक का संदेह है। चलते-चलते गर्मी से शरीर में पानी कम होने पर चक्कर आते हैं और हार्ट काम करना बंद कर देता है।