scriptअगर आपके पास है ‘ई-व्हीकल’ तो अब नहीं होगी परेशानी, लगने जा रहे 250 चार्जिंग स्टेशन | Preparation to provide charging station facility to common people | Patrika News

अगर आपके पास है ‘ई-व्हीकल’ तो अब नहीं होगी परेशानी, लगने जा रहे 250 चार्जिंग स्टेशन

locationभोपालPublished: Nov 26, 2021 01:25:06 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

प्रदेश में 11 हजार ई-व्हीकल…इनमें सबसे ज्यादा ई-रिक्शा की संख्या….

ev-charging-resized.jpg

charging station

भोपाल। प्रदेश में बढ़ती ई-व्हीकल्स की संख्या को देखते हुए सरकार शहरी क्षेत्रों में आम लोगों को चार्जिंग स्टेशन की सुविधा देने की तैयारी कर रही है। पहले चरण में भोपाल, इंदौर और जबलपुर में करीब 250 ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनेंगे। इसके लिए निकायों ने आईईआइएल और एनटीपीसी से अनुबंध भी कर लिया है। स्थान के चयन और जमीन की उपलब्धता के अनुसार इन शहरों में चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे।

प्रदेश में अभी 11 हजार से अधिक ई-व्हीकल्स हैं। इनमें पचास फीसदी के करीबई- व्हीकल व्यावसायिक है। चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए सरकार पेट्रोल पंपों से भी चर्चा कर रही है। इसके लिए सरकार उन्हें लाइसेंस और तकनीकी सहायता देगी।

बैटरी स्वाईपिंग की भी सुविधा

चार्जिंग स्टेशन पर बैटरी स्वाईपिंग की भी सुविधा होगी। अगर लोगों के पास ज्यादा समय नहीं होगा तो वे बैटरी की अदला-बदली कर सकेंगे। यह सुविधा बेंडरों के जरिए उपलब्ध कराई जाएगी और इसकी दरें भी बेडर खुद तय करेंगे। चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए जमीन निकाय उपलब्ध कराएंगे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x835szf
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो