विधासभा चुनाव को लेकर पुलिस महकमें की तैयारियां तेज
भोपालPublished: Aug 10, 2023 09:04:00 pm
-सीमावर्ती इलाकों पर विशेष फोकस, सोशल मीडिया की चुनौती पर भी हुआ मंथन
भोपाल@ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस महकमें ने भी तैयारियां तेज कर दी है। मंगलवार को भौंरी स्थित पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें शांतिपूर्ण तरीके से मतदान और संवेदनशील बूथों को लेकर मंथन किया गया। इस दौरान डीजीपी सुधीर सक्सेना ने वारंटों की तामीली पर ध्यान केंद्रीत किया। सक्सेना ने कहा कि निर्वाचन संबंधी एक्ट ही हर ऑफिसर को जानकारी होनी चाहिए।