scriptअस्पताल में आया सात लाख रुपए का प्रिंटर और प्रोसेसर | Printer and processor worth seven lakhs came to the hospital | Patrika News

अस्पताल में आया सात लाख रुपए का प्रिंटर और प्रोसेसर

locationभोपालPublished: Mar 03, 2021 02:18:19 pm

Submitted by:

Pushpam Kumar

30 साल इंतजार के बाद

अस्पताल में आया सात लाख रुपए का प्रिंटर और प्रोसेसर

अस्पताल में आया सात लाख रुपए का प्रिंटर और प्रोसेसर

भोपाल . टीबी अस्पताल आने वाले मरीजों को 30 साल इंतजार के बाद एक्स-रे फिल्म भी मिलेगी। मंगलवार को अस्पताल में सात लाख रुपए का प्रिंटर और प्रोसेसर स्थापित किया गया। बता दें कि टीबी अस्पताल की स्थापना 30 साल पहले की गई थी।
अस्पताल में एक्स-रे की व्यवस्था तो थी, लेकिन प्रिंटर न होने से मरीजों को फिल्म नहीं मिल पाती थी। मालूम हो कि टीबी अस्पताल में हर रोज 50 से ज्यादा मरीज पहुंचते हैं और सभी को एक्स-रे की जरूरत होती है। मरीजों के एक्स-रे करने के बाद डॉक्टर तो उसे कम्प्यूटर में देख लेते थे, पर मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।
दरअसल, जब मरीज दूसरे अस्पताल जाते थे तो उनके पास एक्स-रे फिल्म नहीं होती थी। टीबी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एके जैन ने बताया कि टीबी एंड चेस्ट इंस्टीट्यूट बनने के बाद अस्पताल में मरीजों की संख्या तीन गुना से ज्यादा हो जाएगी। लोगों को राहत भी मिलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो