भोपालPublished: Dec 25, 2022 01:19:37 pm
deepak deewan
प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर अगले सत्र में कसेगी लगाम, निश्चित दुकान से खरीदी का नहीं बना सकेंगे दबाव
भोपाल. अगर कोई भी निजी स्कूल तीन साल के अंदर यूनिफॉर्म बदलता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्कूल द्वारा गणवेश में कोई परिवर्तन किया जाता है तो वह आगामी तीन शैक्षणिक सत्रों तक यथावत लागू रहेगी। अभिभावकों पर किसी एक निश्चित दुकान से किताब या यूनिफॉर्म खरीदने का दबाव नहीं डाल सकते हैं। जिला प्रशासन ने यह आदेश पिछले साल मार्च में जारी किए थे, लेकिन देरी होने के कारण पिछले साल इसका पालन नहीं हो सका था। अगले सत्र वर्ष 2023 में ये मनमानी न हो इसके लिए अभी से स्कूलों को पत्र जारी कर नियमों का पालन कराने के निर्देश दिए जा रहे हैं।