scriptPro Scindia minister Rajvardhan Singh Dattigaon in trouble again | मंत्री ने कब्जाई जमीन-वाहन! फिर मुश्किलों से घिरे सिंधिया समर्थक मंत्री राजवर्द्धन सिंह दत्तीगांव | Patrika News

मंत्री ने कब्जाई जमीन-वाहन! फिर मुश्किलों से घिरे सिंधिया समर्थक मंत्री राजवर्द्धन सिंह दत्तीगांव

locationभोपालPublished: Feb 01, 2023 11:30:34 am

Submitted by:

deepak deewan

मध्यप्रदेश के सिंधिया कोटा के मंत्री राजवर्द्धन सिंह दत्तीगांव एक बार फिर मुश्किलों से घिरते नजर आ रहे हैं. उन पर जमीन और वाहन आदि पर जबरिया कब्जा करने के आरोप लगे हैं. इधर मंत्री की ओर से उनके प्रतिनिधि ने सफाई पेश की है. उनका कहना है कि सभी आरोप झूठे हैं.

datti_1feb.png
मंत्री राजवर्द्धन सिंह दत्तीगांव

धार. मध्यप्रदेश के सिंधिया कोटा के मंत्री राजवर्द्धन सिंह दत्तीगांव एक बार फिर मुश्किलों से घिरते नजर आ रहे हैं. उन पर जमीन और वाहन आदि पर जबरिया कब्जा करने के आरोप लगे हैं. इधर मंत्री की ओर से उनके प्रतिनिधि ने सफाई पेश की है. उनका कहना है कि सभी आरोप झूठे हैं.

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.