scriptबारिश में आए कैसी भी समस्या तो इन नंबरों पर करें कॉल | problem in rain then call on these numbers | Patrika News

बारिश में आए कैसी भी समस्या तो इन नंबरों पर करें कॉल

locationभोपालPublished: Jun 12, 2022 09:09:34 am

Submitted by:

Subodh Tripathi

बारिश के दौरान आपके साथ भी कोई समस्या हो जाए तो आप इन नंबरों पर कॉल करके मदद या राहत पा सकते हैं।

बारिश में आए कैसी भी समस्या तो इन नंबरों पर करें कॉल

बारिश में आए कैसी भी समस्या तो इन नंबरों पर करें कॉल

भोपाल. प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है, शनिवार शाम को हवा आंधी और रिमझिम बारिश ने जहां एक और मौसम में ठंडक घोल दी, वहीं हवा आंधी ने लोगों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी, अचानक चली हवा आंधी से कई क्षेत्रों में छप्पर उडऩे सहित अन्य समस्याओं का सामना आमजन को करना पड़ा, बारिश में राजधानी के कई क्षेत्रों में पानी भर जाता है, ऐसे में लोगों को आवाजाही में तो दिक्कत आती ही है, साथ ही अगर घर में पानी घुस जाए तो व्यक्ति का रहना खाना भी दुश्वार हो जाता है, अगर बारिश के दौरान आपके साथ भी ऐसी कोई समस्या हो जाए तो आप इन नंबरों पर कॉल करके मदद या राहत पा सकते हैं।


आपको बतादें कि नगर निगम द्वारा आपतकालीन स्थिति में तुरंत सहायता पहुंचाने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करने के साथ ही टेलीफोन नंबर भी जारी किए हैं, ताकि लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े, जिसके तहत मुख्य आपातकाल नियंत्रण कक्ष का फायर बिग्रेड मुख्यालय फतेहगढ़ को बनाया है, यहां सम्पर्क करने के लिए आप 0755-2542222, 2540220 और 2701401 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं माता मंदिर में भी कंट्रोल रूम प्रभारी चंचलेश गिरहरे से 9425149028 मोबाइल नंबर पर भी कॉन्टेक्ट कर सकते हैं। आपको इन नंबरों पर कॉल करने पर आपातकालीन स्थिति में तुरंत मदद मिलेगी। इसके अलावा आप जोन-1 गांधी नगर, कैलाश नगर, भौंरी, बैरागढ़, बैरागढ़कला, कोलूखेड़ी, बूड़ाखेड़ा क्षेत्र से संबंधित समस्या के लिए जोनल अधिकारी विक्रम झा से 9424499901 , जोन 2 गुफा मंदिर रोड, रॉयल मार्केट, ईदगाह हिल्स, शहीद नगर, विजय नगर में समस्या आने पर जोनल अधिकारी विशाल रामकर से 9424499902 , जोन 3 के बड़ा बाग, रविदासपुरा, कुम्हारपुरा, अशोका कॉलोनी, पीजीबीटी कॉलेज रोड, इस्लामी गेट, कसेरापुरा, जमालपुरा के लिए जोनल अधिकारी राजकुमार बमनेरे से 9424499903, जोन 4 जेपी नगर, संत कबीर नगर, मंगलवारा चौराहा, जमालपुरा, कबाडख़ाना, इतवारा, नादरा बस स्टैंड, चौक बाजार, छोला रोड, बुधवारा चौराहा में आने वाले परेशानी के लिए जोनल अधिकारी परितोष रंजन परसाई से 9424499904 सम्पर्क कर सकते हैं, इसी प्रकार अन्य क्षेत्रों में भी बारिश के दौरान समस्या आने पर आप इन नंबरों पर सम्पर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो