भोपाल

काले मास्क और काली पट्टी लगाकर कॉलेज पहुंचे प्राध्यापक

एरियर्स की राशि नहीं मिलने से नाराज प्रोफेसर्स ने की नारेबाजी
 

भोपालAug 03, 2021 / 02:05 am

govind agnihotri

काले मास्क और काली पट्टी लगाकर कॉलेज पहुंचे प्राध्यापक

भोपाल. प्रदेश के शासकीय कॉलेजों में प्रोफेसर्स ने एरियर्स की शेष राशि का भुगतान कराने सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार से प्रदेश व्यापी आंदोलन शुरू कर दिया है। प्रांतीय शासकीय महाविद्यालयीन प्राध्यापक संघ के बैनर तले मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय, एमएलबी गल्र्स कॉलेज, नूतन गल्र्स कॉलेज, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय भोपाल समेत प्रदेशभर के सरकारी कॉलेजों में सांकेतिक रूप से विरोध दर्ज कराया गया।

यह हैं मांगें
इस दौरान प्रोफेसर्स ने नारेबाजी की और सरकार पर भेदभाव करने के आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के सभी विभागों के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का पूरा भुगतान कर चुकी है, लेकिन केंद्र सरकार से एरियर्स की पचास प्रतिशत राशि लेने के बाद भी अब तक पूरा भुगतान नहीं कर सकी है। मप्र सरकार को अपने हिस्से की करीब 300 करोड़ राशि का भुगतान करना है। प्रोफेसर्स एरियर्स की राशि के भुगतान सहित महंगाई भत्ता, गृहभाड़े की मांग कर रहे हैं।

25 तक चलेगा आंदोलन
इन मांगों को लेकर प्रोफेसर्स 25 अगस्त तक चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। सोमवार को ही संघ के प्रांताध्यक्ष प्रो. कैलाश त्यागी और महासचिव डॉ. आनंद शर्मा सोमवार को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव से मिले और उन्हें आंदोलन की जानकारी देने के साथ प्रोफेसर्स की समस्याएं बताई।

शासकीय कर्मी होने के बाद भी प्रोफेसर्स से भेदभाव किया जाता है। इसलिए प्रोफेसर्स आक्रोशित हैं। संघ की अपील है कि सरकार जल्द ही निर्णय ले। मांगे नहीं मानी जाती हैं तो संघ 25 अगस्त के बाद आंदोलन को तेज करने का निर्णय लेगा।
प्रो.कैलाश त्यागी, प्रांताध्यक्ष, प्राध्यापक संघ

Home / Bhopal / काले मास्क और काली पट्टी लगाकर कॉलेज पहुंचे प्राध्यापक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.