भोपालPublished: May 26, 2023 05:17:15 pm
hitesh sharma
कूनो में दो और चीता शावकों की मौत, शेष एक की हालत स्थिर, तीन दिन में तीन शावकों की मौत, अब कूनो में 2 माह में कुल छह मौत
भोपाल। कूनो नेशनल पार्क से गुरुवार की दोपहर फिर एक बुरी खबर आई, जिसमें दो और चीता शावकों की मौत हो गई, वहीं अब शेष बचे एक शावक की भी हालत स्थिर बताई जा रही है। ये तीनों शावक 23 मई से ही बीमार बताए जा रहे हैं। इससे पहले 23 मई की सुबह एक शावक की मौत हो गई है। इस प्रकार 3 दिन में 3 शावकों की मौत हो गई, जबकि 60 दिन में कूनो में कुल छह (3 वयस्क, 3 शावक) मौत हो चुकी है। अब कूनो में 17 वयस्क और एक शावक रह गया है।