scriptproject cheetah, kuno national park, cheeta jwala | रोज मॉनिटरिंग का दावा, डिहाइड्रेशन से मौत होने में लगते हैं तीन दिन, दल को पता ही नहीं चला | Patrika News

रोज मॉनिटरिंग का दावा, डिहाइड्रेशन से मौत होने में लगते हैं तीन दिन, दल को पता ही नहीं चला

locationभोपालPublished: May 26, 2023 05:17:15 pm

Submitted by:

hitesh sharma

कूनो में दो और चीता शावकों की मौत, शेष एक की हालत स्थिर, तीन दिन में तीन शावकों की मौत, अब कूनो में 2 माह में कुल छह मौत

cheetah11.jpg

भोपाल। कूनो नेशनल पार्क से गुरुवार की दोपहर फिर एक बुरी खबर आई, जिसमें दो और चीता शावकों की मौत हो गई, वहीं अब शेष बचे एक शावक की भी हालत स्थिर बताई जा रही है। ये तीनों शावक 23 मई से ही बीमार बताए जा रहे हैं। इससे पहले 23 मई की सुबह एक शावक की मौत हो गई है। इस प्रकार 3 दिन में 3 शावकों की मौत हो गई, जबकि 60 दिन में कूनो में कुल छह (3 वयस्क, 3 शावक) मौत हो चुकी है। अब कूनो में 17 वयस्क और एक शावक रह गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.