भोपाल

अब होगी फरार इन्डेक्स मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन सहित 12 की संपत्ति कुर्क

पीएमटी 2012 परीक्षा घोटाला

भोपालFeb 03, 2019 / 01:18 am

Sumeet Pandey

अब होगी फरार इन्डेक्स मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन सहित 12 की संपत्ति कुर्क

भोपाल. व्यापमं में हुए पीएमटी 2012 परीक्षा घोटाले के मामले में करीब सवा साल से फरार चल रहे इन्दौर के इन्डेक्स मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया सहित 12 फरार अपराधियों की अब संपत्त्ति कुर्की की कार्रवाई होगी। मामले की सुनवाई कर रहे विशेष न्यायालय ने सीबीआइ को सभी फरार अपराधियों की संपत्ति का पता लगाकर कुर्की की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। विशेष सत्र न्यायाधीश भगवत प्रसाद पाण्डेय ने शनिवार को सीबीआइ के वकील सतीश दिनकर के मार्फत सीबीआइ को इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई करनेे के निर्देश दिए है। अदालत के अनुसार
लंबे समय से आरोपियो की गिरफ्तारी सुनिश्चित नहीं हो पा रही है। गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए कुर्की की कार्रवाई जरूरी है।
इनकी होगी संपत्ति कुर्क

पीएमटी 2012 परीक्षा घोटाले के मामले मे सीबीआई ने 23 नवंबर 2017 को चालान पेश किया था। मामले में कुल 756 आरोपी बनाए गए है। इन्दौर के इन्डेक्स मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया, डॉ. पवन भम्वानी, सुमन कुमार, सुभाष सिंह, जितेन्द्र वरसेना, पंकज कुमार, मनोज कुमार निशाद, प्रेमधर, गुलाबचंद पाल, अनुज मौर्य, अनिल और अकरम आलम अब तक फरार है। चालान पेश करने के बाद से हर पेशी पर इन 12 आरोपियो के गिरफ्तारी वारंट जारी किए जा रहे है।
गिरफ्तारी से बच रहे है भदौरिया

मामले की सुनवाई के दौरान शनिवार को सीबीआई के निरीक्षक गुरजिन्दर सिंह ने बताया कि इन्डेक्स मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया और डॉक्टर पवन भम्वानी के गिरफ्तारी वारंट की तामिली के लिए सीबीआइ ने कई बार दोनो परिसरों पर छापे मारे। दोनो के कार्यालीन परिसर क्लोज कंपाउड में है। मुख्य प्रवेश द्वार पर सुरक्षा गार्ड तैनात रहते है। जब सीबीआई के अधिकारी कार्यालय मे प्रवेश करते है, तब दोनो अपराधी बडी असानी से दूसरे परिसर मे खुद को छिपा लेते है। इसकेे अलावा अन्य फरार आरोपियो की भी जानकारी मिलने पर शीघ्र ही गिर तारी की जाएगी। अदालत ने इस पर सीबीआई को फरार आरोपियो की संपत्ति कुर्की की कार्यवाही सुनिश्चित करने के आदेश दिए है।
 

यह है मामला

पीएमटी परीक्षा घोटाले के मामले मे सीबीआई ने 23 नवंबर 2017
को 756 आरोपियो के खिलाफ चालान पेश किया था। प्रदेश के चार मेडिकल कॉलेज, पीपुल्स, चिरायु, इन्डेक्स और एलएन मेडिकल कॉलेज की चेयरमैन सहित कॉलेज लेवल एडमीशन कमेटी के सदस्यो को आरोपी बनाया गया था। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन पर आरोप है कि उन्होंने डीएमई को गलत जानकारी देकर कॉलेज मे अपात्र छात्रो को एडमीशन दिया है।
 

Home / Bhopal / अब होगी फरार इन्डेक्स मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन सहित 12 की संपत्ति कुर्क

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.