दरअसल, मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और विवेक अग्निहोत्री दोनों शुक्रवार को पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे। तभी विवेक अग्निहोत्री के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने भोपाल में जमीन देने की घोषणा की थी। दोनों के संयुक्त बयान में राज्य में संग्रहालय और कला केंद्र की स्थापना की घोषणा भी की गई थी।
संग्रहालय का विरोध करेंगे
राज्यसभा सदस्य एवं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने शनिवार को ट्वीट करके कहा है कि मैं भोपाल में एक नरसंहार संग्रहालय स्थापित करने के पूरी तरह खिलाफ हूं। भोपाल में सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगड़ने नहीं देंगे। मैं इसका विरोध करता हूं।
फिल्म के डायरेक्टर ने किया पलटवार
इधर, द कश्मीर फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने दिग्विजय के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा है कि दिग्विजयजी, आप 38 सालों में भोपाल गैस त्रासदी पे एक मेमोरियल तो बना नहीं पाए। अगर शिवराजजी मानवता के लिए नेक काम कर रहे हैं तो ईर्ष्या क्यों? नाकामी छुपाने के लिए?
माननीय @digvijaya_28 जी, आप ३८ साल में भोपाल गैस त्रासदी पे एक memorial तो बना नहीं पाए। अगर @ChouhanShivraj जी मानवता के लिए नेक काम कर रहे हैं तो ईर्ष्या क्यों? नाकामी छुपाने के लिए? https://t.co/dPfZtPiwZ9
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 26, 2022
यह भी पढ़ें
नए विवाद में 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर, बोले- भोपाली मतलब होमोसेक्सुअल
द कश्मीर फाइल्स के निर्माता-निर्देशक के बारे में आप नहीं जानते होंगे, यहां देखें पूरी बॉयोग्राफी
गृहमंत्री ने जम्मू में देखी The Kasmir Files, जानिए क्या कहा
भाजपा के मंत्री ने दी दिग्विजय-कमलनाथ को 'द कश्मीर फाइल्स' देखने की सलाह, कही यह बात
योगी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से पहले ही लौट आई उमा भारती, बताई यह वजह