script

3000 पेड़ों को बचाने चलो चिपको आंदोलन शुरू करो

locationभोपालPublished: Oct 11, 2019 12:47:40 am

Submitted by:

Pushpam Kumar

सोशल मीडिया पर शुरू हुई मुहिम, लोगों ने कहा

3000 पेड़ों को बचाने चलो चिपको आंदोलन शुरू करो

3000 पेड़ों को बचाने चलो चिपको आंदोलन शुरू करो

भोपाल. स्मार्ट सिटी डवलपमेंट कॉर्पोरेशन के टीटी नगर एबीडी (एरिया बेस्ड डवलपमेंट) प्रोजेक्ट के दायरे में आ रहे साउथ टीटी नगर के तीन हजार पेड़ों को बचाने के लिए सोशल मीडिया पर भी मुहिम शुरू की गई है। शहरवासियों को इस मुद्दे पर जागरूक कर मुंबई के आरे की तरह पेड़ों को बचाने का आंदोलन शुरू करने की बात कही जा रही है। फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से पूछा जा रहा है कि मुंबई में हरियाली बचाने के लिए एक सामाजिक संगठन आगे आया था। इसी तरह भोपाल में भी कोई संगठन आंदोलन की अगुआई करेगा। टीटी नगर एबीडी प्राजेक्ट में साउथ टीटी नगर के 62 एकड़ क्षेत्रफल को भी शामिल किया है। इससे 60 से अधिक बरस पुराने तीन हजार पेड़ों को काटने की तैयारी की जा रही है। पत्रिका के खुलासे के बाद रिटायर्ड वन संरक्षक एसोसिएशन ने पेड़ों को चिह्नित
करने का संकल्प लिया। अब सोशल मीडिया से शहरवासियों को जागरूक करने की कवायद की जा रही है।
सीएम ने तलब किया स्मार्ट सिटी का ब्योरा
इधर, सीएम कमलनाथ ने स्मार्ट सिटी डवलपमेंट कॉर्पोरेशन के एबीडी प्रोजेक्ट समेत अन्य कामों का विस्तृत ब्योरा मांगा है। गुरुवार को सीएम स्मार्ट सिटी के गोविंदपुरा स्थित कार्यालय जाने वाले थे, पर नहीं गए। सीएम के लिए प्रेजेंटेशन तैयार किया था। इसमें कंट्रोल कमांड सेंटर आदि की जानकारी देनी थी। प्रभारी इंजीनियर ओपी भारद्वाज का कहना है कि अब कोई दूसरी तारीख मिलेगी।
इस अंदाज में विरोध
शैलेष अस्वार का कहना है कि अब हम लोगों को हरियाली बचाने के लिए संघर्ष करना ही पड़ेगा।
दीपांशु देशमुख लिखते हैं कि पेड़ों को बचाने कोई बाहर से आने वाला नहीं है, जो करना है हमें ही करना है।
सत्यपुरुष पांडेय का कहना है कि ‘चलो चिपको आंदोलन शुरू करो।
अनुराग अग्रवाल कहते हैं, कुछ पेड़ कट भी गए, लेकिन हम कुछ नहीं कर पाए।
तनवीर हुसैन का कहना है कि अब वक्त आ गया है जमीन पर आंदोलन किया जाए।
अशोक कुमार गुप्ता लिखते हैं कि मुंबई के आरे में सुप्रीम कोर्ट ने कटाई पर रोक लगा दी, भोपाल में आरी कौन रोकेगा?
जागेश्वर बाथम ने कहा कि साउथ टीटी नगर में पहले भी 60 से 70 साल पुराने काफी पेड़ काटे
जा चुके हैं।
अयान मलिक का कहना है कि मैं तैयार हूं, लोग साथ आए तो आंदोलन शुरू करें।

ट्रेंडिंग वीडियो