भोपालPublished: Jan 31, 2023 10:00:31 am
deepak deewan
कर्मचारी मंच का मंत्रालय के सामने प्रदर्शन, छठवां वेतन पा रहे कर्मचारियों और
स्थायीकर्मियों को मिले महंगाई भत्ता
भोपाल. राज्य सरकार चुनावी वर्ष में सरकारी कर्मचारियों—अधिकारियोें को अनेक सौगात दे रही है. हाल ही में सरकार ने कर्मचारियों—अधिकारियोें को अतिरिक्त 4 फीसदी महंगाई भत्ते का लाभ देने की घोषणा की है लेकिन कुछ कर्मचारी संगठनों ने इसमें विसंगति बताई है. इतना ही नहीं, कर्मचारी संगठन और नेता इस मामले में राज्य सरकार पर कर्मचारियों के हक पर डाका डालने का आरोप भी लगा रहे हैं.