scriptProtest of MP Employees Forum regarding dearness allowance | कर्मचारियों के 427 करोड़ पर सरकार ने डाला 'डाका', संगठनों ने किया खुलासा | Patrika News

कर्मचारियों के 427 करोड़ पर सरकार ने डाला 'डाका', संगठनों ने किया खुलासा

locationभोपालPublished: Jan 31, 2023 10:00:31 am

Submitted by:

deepak deewan

कर्मचारी मंच का मंत्रालय के सामने प्रदर्शन, छठवां वेतन पा रहे कर्मचारियों और
स्थायीकर्मियों को मिले महंगाई भत्ता

salary_32jan.png
कर्मचारी मंच का मंत्रालय के सामने प्रदर्शन

भोपाल. राज्य सरकार चुनावी वर्ष में सरकारी कर्मचारियों—अधिकारियोें को अनेक सौगात दे रही है. हाल ही में सरकार ने कर्मचारियों—अधिकारियोें को अतिरिक्त 4 फीसदी महंगाई भत्ते का लाभ देने की घोषणा की है लेकिन कुछ कर्मचारी संगठनों ने इसमें विसंगति बताई है. इतना ही नहीं, कर्मचारी संगठन और नेता इस मामले में राज्य सरकार पर कर्मचारियों के हक पर डाका डालने का आरोप भी लगा रहे हैं.

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.