script

कोरोना संकट काल के बाद फिर से शुरु होने जा रही ‘पुणे-लखनऊ सुपरफास्ट स्पेशल’ ट्रेन

locationभोपालPublished: Jul 11, 2021 11:52:23 am

Submitted by:

Ashtha Awasthi

पुणे लखनऊ साप्ताहिक सुपरफास्ट 26 नवंबर तक प्रति मंगलवार को पुणे से सुबह 11.30 बजे चलकर सुबह 3.40 बजे भोपाल आएगी….

भोपाल। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे-लखनऊ के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। ये ट्रेन इटारसी, भोपाल एवं बीना स्टेशन पर हाल्ट लेकर आगे के स्टेशन को जाएंगी। ट्रेन संख्या 02099 पुणे लखनऊ साप्ताहिक सुपरफास्ट 26 नवंबर तक प्रति मंगलवार को पुणे से सुबह 11.30 बजे चलकर सुबह 3.40 बजे भोपाल आएगी। यहां से लखनऊ पहुंचेगी।

वहीं 02100 लखनऊ पुणे साप्ताहिक सुपरफास्ट 27 नवंबर तक प्रति बुधवार लखनऊ से दोपहर 4.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 2.55 बजे भोपाल पहुंचेगी। ये ट्रेन कोपरगांव, मनमाड़, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल पर रुकेगी।

एर्नाकुलम-निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन 17 से चलेगी

एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन (06171) एर्नाकुलम-हजरत, निजामुद्दीन साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 17 जुलाई से प्रति शनिवार एर्नाकुलम स्टेशन से शाम 7 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 6:45 बजे भोपाल आएगी और शाम 5:50 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार ट्रेन (06172) हजरत निजामुद्दीन एर्नाकुलम साप्ताहिक स्पेशल 20 जुलाई से प्रति मंगलवार हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से सुबह 5:10 बजे रवाना होकर दोपहर में 3:25 बजे भोपाल आएगी और अगली रात 3:10 बजे एर्नाकुलम स्टेशन पहुंचेगी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/ x82gqu9

ट्रेंडिंग वीडियो