scriptसमर्थन मूल्य में खरीदी: इस साल 37.26 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी, होशंगाबाद पहले स्थान पर | Purchased in support price: 37.26 lakh metric tonnes of paddy purchase | Patrika News

समर्थन मूल्य में खरीदी: इस साल 37.26 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी, होशंगाबाद पहले स्थान पर

locationभोपालPublished: Jan 21, 2021 01:54:43 pm

Submitted by:

Pawan Tiwari

किसानों को 5 हजार करोड़ रूपए का भुगतान कर दिया गया है

समर्थन मूल्य में खरीदी: इस साल 37.26 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी, होशंगाबाद पहले स्थान पर

समर्थन मूल्य में खरीदी: इस साल 37.26 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी, होशंगाबाद पहले स्थान पर

भोपाल. मध्यप्रदेश में इस वर्ष धान की समर्थन मूल्य पर रिकार्ड खरीदी 37.26 लाख मीट्रिक टन हुई है। किसानों को 5 हजार करोड़ रूपए का भुगतान कर दिया गया है तथा 90 प्रतिशत धान का परिवहन हो गया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए कि किसानों का बचा हुआ भुगतान भी शीघ्र हो जाए तथा शेष धान का परिवहन जल्दी से जल्दी करा लिया जाए। साथ ही खरीदी गई धान की मिलिंग का कार्य भी यथाशीघ्र करा लिया जाए।
सभी जिलों में गत वर्ष से अधिक खरीदी
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के अंतर्गत इस वर्ष विदिशा छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में गत वर्ष की तुलना में कहीं अधिक खरीदी हुई है। सर्वाधिक खरीदी वाले जिलों में होशंगाबाद, रायसेन तथा सीहोर शामिल हैं, जिनमें गत वर्ष की तुलना में क्रमशः 217 प्रतिशत, 310 प्रतिशत तथा 321 प्रतिशत खरीदी हुई है। वर्ष 2019-20 में प्रदेश में कुल 25 लाख 85 हजार मैट्रिक टन तथा वर्ष 2018-19 में प्रदेश में कुल 21 लाख 96 हज़ार मैट्रिक टन धान की खरीदी की गई थी।
2 लाख 24 हज़ार मैट्रिक टन ज्वार एवं बाजरे की खरीदी
समर्थन मूल्य पर इस वर्ष कुल 2 लाख 24 हज़ार 919 मीट्रिक टन ज्वार एवं बाजरे की खरीदी की गई है। कुल 6491 किसानों ने समर्थन मूल्य पर ज्वार तथा 35926 किसानों ने समर्थन मूल्य पर बाजरा विक्रय किया गया है। इनकी कुल 497 करोड़ रुपए खरीदी राशि है, जिसके विरुद्ध किसानों को 496 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है।
25 जनवरी से 20 फरवरी तक होगा रबी के लिए किसानों का पंजीयन
इस वर्ष रबी में समर्थन मूल्य खरीदी के लिए पंजीयन का कार्य 25 जनवरी से 20 फरवरी तक किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश में कुल 4529 पंजीयन केंद्र बनाए गए हैं, जबकि गत वर्ष 2991 पंजीयन केंद्र बनाए गए थे।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7ytdqj
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो