प्यारे मियां पर नाबालिगों से दुष्कर्म का संगीन आरोप
आपको बता दें कि, 68 वर्षीय तथाकथित पत्रकार प्यारे मियां पर नाबालिगों के साथ दुष्कर्म करने जैसे गंभीर आरोप लगे थे। उनपर आरोप था कि, शाहपुरा स्थित विष्णु हाईटेक सिटी के एक फ्लैट में नाबालिग बच्चियों को शराब पिलाकर उनका यौन शोषण करते थे। इस मामले में शाहपुरा पुलिस द्वारा कारर्वाई करते हुए कोर्ट में चालान पेश किया था। संबंधित पक्षों के बयानों और आधारों पर गौर करने के बाद न्यायधीश की ओर से उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।
यह भी पढ़ें- मजिस्ट्रेट के बंगले में चोरी, गश्त पर तैनात गार्ड का मोबाइल भी लूटकर ले गए बदमाश
गरीब तबके की बच्चियों को लेते थे निशाने पर
पुलिस द्वारा पेश की गई चार्जशीट के अनुसार, प्यारे मियां गरीब तबके की नाबालिग बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बनाता था। बदले में बच्चियों के माता-पिता को कुछ पैसे दे देता था। उन्हें गंदी फिल्में दिखाता और शराब पिलाकर डांस करवाता था। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता था।
यह भी पढ़ें- विवाह का अजब तरीका, पर्ची उठाकर 31 युवतियों ने चुने अपने वर, तरीके की हो रही सराहना
राज्यपाल के अभिभाषण का पूर्व मंत्री ने किया विरोध, देखें वीडियो