10वीं में 'आजाद कश्मीर' पर सवाल, सीएम भड़के तो दो लोगों पर चंद घंटों में ही गिरी गाज
मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, 'आजाद कश्मीर' पर बीजेपी भड़की

भोपाल/ मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार कई वजहों से विवादों में रहती है। अफसरों की लापरवाही की वजह से भी सरकार की बहुत किरकिरी होती है। पिछले दिनों नसबंदी को लेकर एक अफसर द्वारा जारी किए आदेश पर भी सरकार फंस गई थी। अब दसवीं की बोर्ड में परीक्षा में अफसरों की लापरवाही की वजह से 'आजाद कश्मीर' पर सवाल पूछा गया है।
मीडिया में जैसे ही 'आजाद कश्मीर' को लेकर खबरें आईं तो सीएम कमलनाथ भड़क गए। उन्होंने तुरंत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों से बात की। साथ ही दोषियों पर तुरंत कार्रवाई करने को कहा। सीएम के तेवर देख बोर्ड भी एक्शन में आ गई। उसके बाद जांच शुरू हो गई कि आखिर किसकी गलती से ऐसा हुआ है। किन लोगों ने लापरवाही बरती।
Saleena Singh, Chairperson Madhya Pradesh Board of Secondary Education: The Board has suspended two persons who set & moderated the Class 10 question paper in which Pakistan Occupied Kashmir has been called Azad Kashmir. https://t.co/lcoJyhxQWr pic.twitter.com/AEmp4A1MIh
— ANI (@ANI) March 7, 2020
दो लोग सस्पेंड
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष शलीना सिंह ने कहा कि 10वीं में क्वेश्चन पेपर सेट करने और मॉडरेट करने वाले दो लोगों को निलंबित किया गया है। 10वीं के सामाजिक विज्ञान के पेपर में 'आजाद कश्मीर' को लेकर सवाल पूछा गया था। उऩ्होंने कहा कि अभी जांच चल रही है जो भी लोग जिम्मेदार होंगे, उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।
ये है मामला
दरअसल, 10वीं बोर्ड की परीक्षा में सामाजिक विज्ञान के पेपर में यह अजीब सवाल किया गया है। सवाल में आजाद कश्मीर को लेकर सवाल है। आजाद कश्मीर पाकिस्तान द्वारा कहा जाता है, जबकि भारत शुरू से इसको पीओके ( pok ) कहता है। मध्यप्रदेश में दसवीं बोर्ड के सामाजिक विज्ञान परीक्षा के पेपर में आजाद कश्मीर को लेकर 2 सवाल पूछे गए। प्रश्न नंबर 4 में सही जोड़ी में मिलाने को लेकर आजाद कश्मीर का विकल्प दिया गया, वहीं प्रश्न नंबर 26 में भारत के मानचित्र में आजाद कश्मीर दर्शाने के लिए कहा गया था।
कांग्रेस पार्टी के नेता यदि आपस में निपटने से फुरसत हो गए हों तो ज़रा मध्यप्रदेश पर भी ध्यान दे लें!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 7, 2020
पिछले एक साल में लापरवाही के एक से एक नमूने पेश किये जा रहे हैं!
मेरी मांग है कि इसके पीछे ज़िम्मेदार लोगों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाये! #MP_मांगे_जवाब https://t.co/6Dwi9qPz3W
बीजेपी भड़की
वहीं, इस सवाल पर बीजेपी भड़क गई है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पार्टी पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता यदि आपस में निपटने से फुरसत हो गए हों तो जरा मध्यप्रदेश पर भी ध्यान दे लें। पिछले एक साल में लापरवाही के एक से एक नमूने पेश किए जा रहे हैं। मेरी मांग है कि इसके पीछे जिम्मेदार लोगों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए।
अब पाइए अपने शहर ( Bhopal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज