भोपालPublished: May 26, 2023 07:34:00 pm
Roopesh Kumar Mishra
- लेकिन एनटीसीए 24 अप्रैल को ही खारिज कर चुका है राजस्थान का प्रस्ताव
भोपाल@रूपेश मिश्रा
नामीबिया और साउथ अफ्रीका से मध्यप्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान लाए गए चीतों की मौत पर सुप्रीम कोर्ट से लेकर वन्यजीव विशेषज्ञ तक चिंता जता रहे हैं। दरअसल चिंता इस बात को लेकर है कि आखिर इतने कम समय में चीतों की मौत क्यों हो रही है। बता दें पिछले दो महीनों में ही चार चीतों की मौत हो गई। लिहाजा इसको लेकर पत्रिका ने मॉनिटरिंग कमेटी के अध्यक्ष एम के रंजीत सिंह से बात की। जिसपर उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट पर ब्यूरोक्रेसी हावी है। हमने जो सुझाव दिए उनकी पालना क्यों नहीं हो रही है। आखिर क्यों नामीबिया से लाए गए चीतों को कूनों के पिंजरे में बंद कर रखा गया है। उनके हाथ- पैर बंद हो गए हैं। क्यों उनको राजस्थान के मुकुंदरा नहीं भेजा जा रहा है। ऐसा मैं नहीं कहता कि मुकुंदरा ले जाने से चीतों की मौत रूक जाएगी। लेकिन कम से कम जिस रफ्तार से चीतों की मौत हो रही है उसे रोकने के लिए एहतिहात तो बरते जा सकते हैं।