scriptकूड़ा बीनने वाले के बेटे ने निकाला AIIMS का एग्जाम, अब सीएम शिवराज देंगे ये सब… | rag pickers son cleared aiims entrance exam now CM going to help | Patrika News

कूड़ा बीनने वाले के बेटे ने निकाला AIIMS का एग्जाम, अब सीएम शिवराज देंगे ये सब…

locationभोपालPublished: Jul 22, 2018 02:35:17 pm

कूड़ा बीनने वाले के बेटे ने निकाला AIIMS का एग्जाम, अब सीएम शिवराज देंगे ये सब…

bhopal, bhopal news, bhopal patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, सोशल मीडिया, शिवराज सिंह चौहान, शिवराज, मध्य प्रदेश, ट्विटर, एमपी, Twitter, AIIMS, social media, cm shivraj, asharam, devas child, mp child, aiims entrance exam,

BJP,chief minister,Kisan Sammelan,shivraj singh chauhan,tarana,

भोपाल। आरोप प्रत्यारोप के लिए मशहूर सोशल मीडिया , आजकल किसी की जरूरत का बड़ा स्त्रोत बनता जा रहा है। सोशल मीडिया पर किया गया एक मैसेज किसी की भी जिंदगी बदल सकता है। सोशल मीडिया के बदलाव का असर इस बार प्रदेश में देखने मिला है। जिसके चलते एक बच्चे की आवाज सीएम शिवराज सिंह तक पहुंची और उन्होंने तुरन्त बच्चे की मदद का बीड़ा उठा लिया।

https://twitter.com/ChouhanShivraj?ref_src=twsrc%5Etfw

प्रदेश के देवास निवासी आशाराम चौधरी जिसके पिता कूड़ा बीनने का काम करते है। उसका सपना था कि वह डॉक्टर बनें। जिसके चलते उसने पहले ही अटेम्प में एम्स का एग्जाम क्लियर कर लिया था। पर, आगे की पढ़ाई के लिए लगने वाली फीस भरने में वह असमर्थ था। जिसके चलते एक ट्विटर यूजर चंदर भारद्वाज ने इस व्यथा को शेयर किया। इस ट्विट को @bhaiyyajispeaks नाम के एक अकांउट ने रीट्वीट किया। जिसके अंतर्गत उन्होंने शिवराज सिंह चौहान से इस बच्चे की मदद करने की अपील की। इसके बाद कुछ ही घंटे में आशाराम की जिंदगी बदल गई।

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1020620653420982273?ref_src=twsrc%5Etfw

इस ट्वीट के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रिप्लाई किया- ‘इस ओर ध्यान दिलाने के लिए शुक्रिया। मैंने देवास के कलेक्टर से तुरंत आर्थिक मदद उपलब्ध कराने को कहा है और वह अब आशाराम के संपर्क में हैं। आशाराम मेधावी विद्यार्थी योजना के लिए पात्र हैं और हम उनकी फीस भरेंगे। मैं उससे खुद बात करूंगा और इस सफलता के लिए बधाई दूंगा।’

सीएम शिवराज द्वारा मिली सहायता के बाद आशाराम की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आशाराम की खुशी का सिलसिला यही तक नहीं थमा। शिवराज सिंह ने एक और ट्वीट किया और लिखा, ‘मुझे पता चला कि आशाराम के पास पक्का मकान भी नहीं है और उनके पास टॉइलट और बिजली की भी सुविधा नहीं है। हम उन्हें कई सरकारी योजनाओं के तहत ये सारी सुविधाएं देने जा रहे हैं।’
आपको बता दें की दूसरे ट्वीट के साथ फोटो भी शेयर किया, जिसमें देवास के कलेक्टर खुद अपने कार्यालय में आशाराम को आर्थिक मदद का प्रमाणपत्र देते नजर आ रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो