scriptRaid on 59 big firecracker traders in 21 cities | 21 शहरों में 59 बड़े पटाखा कारोबारियों पर छापे | Patrika News

21 शहरों में 59 बड़े पटाखा कारोबारियों पर छापे

locationभोपालPublished: Oct 13, 2022 07:48:05 am

Submitted by:

deepak deewan

पटाखा व्यवसायियों के 160 ठिकानों पर जीएसटी ने मारे छापे

patakha.png
160 ठिकानों पर जीएसटी ने मारे छापे

भोपाल. दिवाली पास आ चुकी है और महोत्सव की तैयारियां जोरों पर है. पर्व की इन तैयारियों के बीच पटाखा कारोबारियों पर छापामार कार्रवाई हो रही है. दिवाली से पहले स्टेट जीएसटी ने बुधवार को पटाखा कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई की. प्रदेश में अब तक की इस सबसे बड़ी कार्रवाई में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर समेत प्रदेश के 21 शहरों के 59 बड़े कारोबारियों के 160 ठिकानों पर छापे मारे गए. टेक्स चोरी की शिकायतों के बाद ये कार्रवाई की गई. यहां बिना बिल के पटाखों का स्टाक मिला है.

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.