भोपालPublished: Oct 13, 2022 07:48:05 am
deepak deewan
पटाखा व्यवसायियों के 160 ठिकानों पर जीएसटी ने मारे छापे
भोपाल. दिवाली पास आ चुकी है और महोत्सव की तैयारियां जोरों पर है. पर्व की इन तैयारियों के बीच पटाखा कारोबारियों पर छापामार कार्रवाई हो रही है. दिवाली से पहले स्टेट जीएसटी ने बुधवार को पटाखा कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई की. प्रदेश में अब तक की इस सबसे बड़ी कार्रवाई में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर समेत प्रदेश के 21 शहरों के 59 बड़े कारोबारियों के 160 ठिकानों पर छापे मारे गए. टेक्स चोरी की शिकायतों के बाद ये कार्रवाई की गई. यहां बिना बिल के पटाखों का स्टाक मिला है.