यह भी पढ़ेंः तीसरे विश्वयुद्ध की आहट के बीच भारत ने बनाया 500 किलो का बम, पूरा एयरपोर्ट कर देगा तबाह
लैपटॉप और मोबाइल फोन की पड़ताल में उसके अन्य राज्य से जुड़े लोगों के संपर्क में होने का भी पता चला था। मध्यप्रदेश एटीएस ने राजस्थान एटीएस के सुपुर्द किए आरोपियों का पहले का आपराधिक रिकॉर्ड सौंपा है । राजस्थान एटीएस की गिरफ्त में आए रतलाम के चरमपंथी संगठन से जुड़े जुबेर, अल्तमस और सैफूल्ला की गिरफ्तारी के बाद रतलाम में शनिवार को पुलिस ने कुछ और जगह सर्च की। मध्यप्रदेश पुलिस के मुताबिक, संगठन के कुछ सदस्यों के मंदसौर और नीमच में होने की सूचना मिली है।
आदतन अपराधी है पकड़े गए आतंकी
- आरोपी इमरान के खिलाफ वर्ष 2015 में विधि विरुद्ध क्रियाकलाप का मामला दर्ज है। अल्तमस के खिलाफ सात आपराधिक प्रकरण पहले से दर्ज थे, जिसमें दो में राजीनामा कर लिया और एक में दोषमुक्त हो गया, जबकि अन्य लंबित है।
- रतलाम निवासी जुबेर के खिलाफ तीन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें एक न्यायालय में विचाराधीन है और एक में दोषमुक्त हो गया। जबकि एक मामला लंबित है।
- रतलाम निवासी आमीन फावड़ा के खिलाफ पहले से तीन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। तीनों लंबित बताए जाते हैं।