scriptrail help | जयपुर में यात्री का कोर्ट ट्रेन में छूटा, तीन डीआरएम हुए सक्रिय, वापस सुर​क्षित लौटाया | Patrika News

जयपुर में यात्री का कोर्ट ट्रेन में छूटा, तीन डीआरएम हुए सक्रिय, वापस सुर​क्षित लौटाया

locationभोपालPublished: Jan 18, 2023 09:13:39 pm

भोपाल से चलकर जोधपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 14814 में सवार यात्री जब जयपुर पहुंचे तो अनजाने में उनका कोर्ट ट्रेन के एसी कंपार्टमेंट में छूट गया। ट्रेन के निकलने के बाद यात्री ने जानकारी जोनल रेल उपभोक्ता समिति सदस्य बृजेश सिंह चौहान को भेजी। चौहान ने तत्काल ये खबर भोपाल डीआरएम कोटा डीआरएम एवं जयपुर के डीआरएम को भेजी।

summer-season-ends-in-railways-these-facilities-will-no-longer-be-available-at-stations.jpg
भोपाल डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय एवं स्टेशन प्रबंधक राजेश रैकवार की टीम ने इस मामले में निर्देशन देकर यात्री का कंपार्टमेंट में छूटा हुआ कोर्ट सुरक्षित वापस दिलवाया। 24 घंटे के अंदर इस पूरे घटनाक्रम में जोनल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य एवं रेल कर्मियों की तत्परता से यात्री का खोया हुआ सामान उन तक वापस पहुंच सका। जयपुर स्टेशन पर उतरे यात्री बृजेश सिंह चौहान ने बताया कि कोर्ट के जेब में जरूरी पेपर रखे हुए थे जिनका मिलना बहुत ही ज्यादा जरूरी था।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.