scriptरेल संरक्षा आयुक्त ने किया कंजिया-पिपरईगांव स्टेशन के मध्य रेल लाइन दोहरीकरण का निरीक्षण। | rail help | Patrika News

रेल संरक्षा आयुक्त ने किया कंजिया-पिपरईगांव स्टेशन के मध्य रेल लाइन दोहरीकरण का निरीक्षण।

locationभोपालPublished: Jan 20, 2023 08:49:00 pm

रेल संरक्षा आयुक्त ने किया कंजिया-पिपरईगांव स्टेशन के मध्य रेल लाइन दोहरीकरण का निरीक्षण।131 कि.मी. प्रति घंटे का स्पीड ट्रायल कर, 110 कि.मी. प्रति घंटे की गति से गाड़ी चलाने की अनुमति पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल के बीना-गुना रेल खण्ड पर कंजिया-पिपरईगांव स्टेशन के मध्य 26.337 किलोमीटर रेल लाइन दोहरीकरण का आज दिनांक 20.01.2023 को रेल संरक्षा आयुक्त, मध्य वृत्त, मुम्बई श्री मनोज अरोरा द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त ने इस रेल खंड पर संरक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े संसाधनों, ओ.एच.ई.लाइन, सम्बद्ध उपकरण, तथा सिग्नलिंग आदि का निरीक्षण किया एवं उनकी कार्य क्षमता को परखा।

indian_railways.jpg
निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त ने इस रेल खंड पर संरक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े संसाधनों, ओ.एच.ई.लाइन, सम्बद्ध उपकरण, तथा सिग्नलिंग आदि का निरीक्षण किया एवं उनकी कार्य क्षमता को परखा।
इस दौरान कंजिया से पिपरईगांव के मध्य दोहरीकरण लाइन पर विद्युत इंजन से 131 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से सफल स्पीड ट्रायल किया गया। कार्य की गुणवत्ता और स्पीड ट्रायल से संतुष्ट होकर इस खण्ड पर 110 कि.मी. प्रति घंटे की गति से गाड़ी चलाने की अनुमति दी है।
इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक भोपाल श्री सौरभ बंदोपाध्याय, पश्चिम मध्य रेल, मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) श्री अरविन्द कुमार सिंह, मुख्य इंजीनियर श्री एल. पी. सिंह, भोपाल मंडल से वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) श्री अतिन कुमार तोमर, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(उत्तर) श्री गौरव मिश्रा, रेल निकास निगम लिमिटेड से कार्यकारी निदेशक श्री बी. एन. सिंह, मुख्य परियोजना प्रबंधक श्री धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय, महाप्रबंधक (विद्युत) श्री सौरव मिश्रा, महाप्रबंधक (संकेत) श्री आनंद गोल्हानी उपस्थित थे |
इस खंड में 1 महत्वपूर्ण पुल, 2 बड़े पुल, 14 छोटे पुल, 4 आर.यू.बी., 3 लेवल क्रॉसिंग, 3 एफओबी एवं 1 उद्यान का निर्माण किया गया है।
इसी के साथ बीना- कोटा दोहरीकरण परियोजना के बीना- गुना खंड (मध्यप्रदेश) का कार्य पूर्ण हो गया है। इस परियोजना के अंतर्गत कंजिया, मुंगावली, पिपरईगांव, रेहटवास स्टेशनो पर स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण किया गया है एवं सभी स्टेशनो पर प्लेटफॉर्म का निर्माण भी किया गया है। सेमरखेड़ी, कंजिया, मुंगावली, पिपरईगांव, रेहटवास एवं शाढ़ोरागांव में COP लगाये गए है।
0:00
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8hffyj
ड़ी, सेमरखेड़ी, कंजिया, मुंगावमहादेवखेली, गुनेरुबामोरी, पिपरईगांव, रेहटवास, ओर, हिनोतिया-पीपलखेड़ा, अशोकनगर स्टेशन पर छोटे शेड, महादेवखेड़ी, सेमरखेड़ी, कंजिया, मुंगावली, गुनेरुबामोरी, पिपरईगांव, रेहटवास, ओर, हिनोतिया-पीपलखेड़ा स्टेशन पर वाटर बूथ, सेमरखेड़ी, कंजिया, मुंगावली, गुनेरुबामोरी, पिपरईगांव, रेहटवास, ओर, हिनोतिया-पीपलखेड़ा, अशोकनगर में कंक्रीट कुर्सियां, सेमरखेड़ी, कंजिया, मुंगावली, गुनेरुबामोरी, पिपरईगांव, रेहटवास में शौचालय, पिपरई स्टेशन पर मूत्रालय, मूंगावली, पिपरई, रेहटवास एवं अशोकनगर स्टेशन पर एफओबी का निर्माण किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो