स्टेशनों पर ये प्रोडक्ट मिलेंगे
सीनियर डीसीएम प्रियंका दीक्षित ने बताया कि हरदा, इटारसी, होशंगाबाद, रानी कमलापती, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, अशोक नगर, गुना, शाजापुर, ब्यावरा राजगढ़, शिवपुरी, रुठियाई स्टेशनों पर स्थानीय उत्पाद, हस्तशिल्पों, हथकरघा सामग्रियों जैसे स्थानीय क्षेत्रों में प्रचलित उत्पाद, लकड़ी के खिलौने, हैंडलूम, शोपीस, साड़ियां इत्यादि को बढ़ावा देने के मकसद से प्रदर्शनी केरूप में स्टालों को जगह दी जाएगी।
अब चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
रतलाम रेल मंडल ने गर्मियों की छुट्टियों और ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। 29 अप्रैल से महू (डॉ. आंबेडकर नगर) से दिल्ली के लिए सुपर फास्ट स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन (09301/09302) चलने जा रही है।खास बात ये है यह अप्रैल से जून तक चलाई जाएगी। इस ट्रेन के दोनों तरफ से कुल 14 फेरे होंगे। इस ट्रेन में 2 सेकंड एसी, 4 थर्ड एसी, 8 स्लीपर और 4 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।वही छत्तीसगढ़ रेलवे द्वारा 22 ट्रेनों को मई तक रद्द किया गया है, इसमें भोपाल और ग्वालियर के रूट से होकर जाने वाली ट्रेनें भी शामिल है।