railway: संत नगर फाटक रोड के फ्लाईओवर निर्माण का रास्ता साफ, तेज होगा काम
रतनपुर के अंडर पास के जल भराव से भी मिलेगी मुक्ति
भोपाल
Published: May 01, 2022 12:59:43 am
भोपाल. संत हिरदाराम रेलवे स्टेशन और 2 नम्बर प्लेटफार्म के विकास को लेकर और तेजी से काम होगा। साथ ही संत हिरदाराम नगर के फाटक रोड पर बनने वाले फ्लाईओवर निर्माण का काम भी तेज होगा। फ्लाईओवर निर्माण संबंधी सभी औपचारिकताएं रेलवे ने पूरी कर ली हैं। मई में फ्लाईओवर निर्माण के टेंडर जारी कर दिए जाएंगे। भोपाल- नर्मदापुरम रोड स्थित रतनपुर रेलवे अंडरपास में जल भराव की समस्या को भी बारिश के पहले समाप्त किया जाएगा। यह जानकारी विधायक रामेश्वर शर्मा ने शनिवार को दी है। शनिवार को हुजुर विधानसभा में रेलवे से जुड़े अनेक विषयों के संबंध में शर्मा एवं डीआरएम भोपाल सौरभ बंदोपाध्याय की बैठक मालवीय नगर स्थित उनके युवा सदन कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बताया जा रहा है कि इन सभी के बन जाने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। अभी लंबे समय से लोग परेशान हो रहे थे। कुछ जगहों पर इसकी मांग भी की जा रही थी। अंडर पास में पानी भर जाने के कारण भी कई लोग तकलीफ में आ जाते हैं। इसके बन जाने से उन्हें काफी राहत मिलेगी।
जलभराव से एक लाख आबादी होती है परेशान
विधायक रामेश्वर शर्मा ने रेलवे अफसरों को बताया कि रतनपुर अंडरपास में हल्की बारिश में ही जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जल निकासी नही होने से कई दिनों तक पानी भरा रहता है । जिससे एक दर्जन से अधिक गांवों और कोलार रोड की करीब एक लाख आबाद को सीधे तौर पर परेशानी होती है। जल भराव की वजह से रतनपुर, नरेला, बमुलिया, गुराड़ी, कोहडी, सेमरी गांव के नागरिक सबसे ज्यादा प्रभावित होते है।

railway: संत नगर फाटक रोड के फ्लाईओवर निर्माण का रास्ता साफ, तेज होगा काम
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
