scriptRailway diverted trains due to drowning of track in flood in Bhusaval | बाढ़ में डूबा ट्रेक, कई जगहों पर बही गिट्टी, रेलवे ने डायवर्ट की ट्रेनें | Patrika News

बाढ़ में डूबा ट्रेक, कई जगहों पर बही गिट्टी, रेलवे ने डायवर्ट की ट्रेनें

locationभोपालPublished: Jul 11, 2023 08:28:34 am

Submitted by:

deepak deewan

अनेक स्थानों पर रेलवे लाइनें भी बाढ़ के पानी में डूब गई हैं। कई जगहों पर रेलवे लाइनों की मिट्टी—गिट्टी बह गई है जिससे ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। भुसावल मंडल में भी कुछ ऐसी ही स्थिति बनी है जहां आई बाढ़ के कारण कई ट्रेनें डायवर्ट की गई हैं।

bhusaval_flood.png
रेलवे लाइनों की मिट्टी—गिट्टी बह गई
भोपाल. देशभर में सक्रिय मानसून के कारण कई जगहों पर बाढ़ flood आ गई है। अनेक स्थानों पर रेलवे लाइनें भी बाढ़ flood के पानी में डूब गई हैं। कई जगहों पर रेलवे लाइनों की मिट्टी—गिट्टी बह गई है जिससे ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। भुसावल मंडल में भी कुछ ऐसी ही स्थिति बनी है जहां आई बाढ़ flood के कारण कई ट्रेनें डायवर्ट की गई हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.