scriptत्योहारी सीजन में हबीबगंज से पटना और रीवा के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन | railway news | Patrika News

त्योहारी सीजन में हबीबगंज से पटना और रीवा के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

locationभोपालPublished: Nov 06, 2020 11:26:11 pm

– हजारों यात्रियों को मिलेगी कंफर्म सीट लेकिन चुकाने पड़ सकते हैं दोगुने दाम

train.jpg
भोपाल। त्योहारी सीजन में ट्रेनों में यात्री भीड़ कम करने के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। हबीबगंज स्टेशन से रीवा और पटना के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। रेलवे ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इसके साथ ही दोनों स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों को ज्यादा किराया देना पड़ेगा लेकिन सीट उन्हें कंफर्म मिलेगी।
भोपाल डिवीजन के सीनियर डीसीएम विजय प्रकाश ने बताया कि ट्रेन नंबर 02145 हबीबगंज-पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 11, 13, 15, 17, 19, 21, एवं 23 नवंबर को हबीबगंज स्टेशन से 16.25 बजे रवाना होगी। अगले दिन 10.45 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 02146 पटना- हबीबगंज सुपरफास्ट पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 12, 14, 16, 18, 20, 22 एवं 24 नवम्बर को पटना स्टेशन से 12.30 बजे चलकर अगले दिन 07.30 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी। रास्ते में ये ट्रेनें दोनों रूटों पर होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पण्डित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
हबीबगंज- रीवा स्पेशल का शेड्यूल
– ट्रेन नंबर 02139 हबीबगंज-रीवा सुपरफास्ट पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 10 और 17 नवंबर को हबीबगंज स्टेशन से 07.30 बजे रवाना होगी। 17.00 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह से नंबर 02140 रीवा-हबीबगंज सुपरफास्ट पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 10 और 17 नवबंर को रीवा से 19.00 बजे चलकर अगले दिन 04.30 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों रूटों पर भोपाल, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों पर हाल्ट रहेगी।
– 02173 हबीबीगंज-रीवा पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 11 और 15 नवंबर (बुधवार एवं रविवार) को हबीबगंज स्टेशन से 08.35 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 18.05 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02174 रीवा – हबीबीगंज पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 11 और 15 नवंबर (बुधवार एवं रविवार ) को रीवा स्टेशन से 10.25 बजे चल कर उसी दिन 19.55 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो