भोपाल

विंध्याचल और श्रीधाम स्पेशल एक्सप्रेस 20 से होंगी शुरू

छोटे स्टेशनों के यात्रियों को रेलवे ने दी राहत

भोपालNov 18, 2020 / 11:39 pm

सुनील मिश्रा

train

भोपाल। पिछले कई दिनों से छोटे स्टेशनो पर जाने वाले यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने 20 नवंबर से श्रीधाम एवं विंध्याचल एक्सप्रेस को चलाएगा। जिसमें खास तौर पर गुरमखेड़ी, गुलाबगंज, गंजबासौदा, मंडीबामोरी, करेली, गाडरवारा, पिपरिया आदि जैसे करीब 15 से अधिक स्टेशनों के यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे ने इसे त्योहार स्पेशल के नाम से चलाने की घोषणा की है।
– गाड़ी संख्या 01271 इटारसी- भोपाल एक्सप्रेस त्योहार स्पेशल 20 से 30 नवंबर तक प्रतिदिन (11 ट्रिप) इटारसी स्टेशन से दोपहर 4.20 बजे चलकर जबलपुर-कटनी मुड़वारा- दमोह-सागर के रास्ते होते हुए अगले दिन 5.45 बजे बीना, सुबह 6.13 बजे मंडी बामोरा, सुबह 6.45 बजे गंजबासौदा, सुबह 7.03 बजे गुलाबगंज, सुबह 7.20 बजे विदिशा और सुबह 9.30 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन 01272 भोपाल – इटारसी एक्सप्रेस त्योहार स्पेशल 20 से 30 तक प्रतिदिन (11 ट्रिप) भोपाल स्टेशन से शाम 6.30 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 12.30 बजे इटारसी स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन गुरमखेड़ी, सोहागपुर, पिपरिया, बनखेड़ी, सालीचौका रोड, गाडरवारा, बोहानी, करेली, नरसिंहपुर, करकबेल, श्रीधाम, भिटौनी, मदनमहल, जबलपुर, सिहोरा रोड, स्लीमनाबाद रोड, कटनी मुड़वारा, दमोह, मकरोनिया, सागर, खुरई, बीना, मंडी बामोरा, गंजबासौदा, गुलाबगंज एवं विदिशा स्टेशनों पर रुकेगी।
– गाड़ी संख्या 02174 जबलपुर – हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस त्योहार स्पेशल 20 से 30 नवंबर तक प्रतिदिन (11 ट्रिप) जबलपुर स्टेशन से शाम 5.30 बजे चलकर रात 11.17 बजे हबीबगंज, और 11.42 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचकर अगले दिन सुबह 11.35 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 02173 हजरत निजामुद्दीन – जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस त्योहार स्पेशल 21 नवंबर से 01 दिसंबर तक प्रतिदिन (11 ट्रिप) हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से दोपहर 2.15 बजे चलकर, अगले दिन रात 01.05 बजे भोपाल व 1.22 बजे हबीबगंज पहुंचकर सुबह 7.15 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन
मदनमहल, श्रीधाम, नरसिंहपुर, करेली, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद, हबीबगंज, भोपाल, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, ललितपुर, झांसी, दतिया, ग्वालियर, मुरैना, धौलपुर, आगरा कैंट, एवं मथुरा जंक्शन स्टेशनों पर रूकेगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.