scriptदिवाली और छठ पूजा में घर जाने में हो सकती है परेशानी, रेलवे ने कैंसिल कर दी हैं ये ट्रेनें | Railways canceled these trains before Diwali and Chhath Puja | Patrika News

दिवाली और छठ पूजा में घर जाने में हो सकती है परेशानी, रेलवे ने कैंसिल कर दी हैं ये ट्रेनें

locationभोपालPublished: Oct 27, 2021 02:09:29 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल के निरस्त करने की अवधि को बढ़ा दिया है

special-train.jpg

train Ticket

भोपाल। भोपाल एवं हबीबगंज स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों का शेड्यूल बार-बार बदलने से यात्री परेशान हैं कि आखिर दिवाली एवं छठ की पूजा पर घर जाने के लिए किन ट्रेनों में रिजर्वेशन करवाएं। इधर, भोपाल रेल मंडल ने एक बार फिर भोपाल से सिंगरौली के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 02365/02366 द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल के निरस्त करने की अवधि को बढ़ा दिया है

निरस्त ट्रेन का शेड्यूल: गाड़ी संख्या 02365 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस स्पेशल 27 अक्टूबर यानी आज निरस्त रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02366 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल 28 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। इससे पहले गाड़ी संख्या 02365 को 20 अक्टूबर को निरस्त किया गया था। 23 अक्टूबर को गाड़ी संख्या 02366 को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त किया गया था।

उत्तर भारत जाने वाले यात्रियों को फायदा

रेलवे ने पूर्व मुंबई सेंट्रल से भागलुपरे व बनारस के लिए ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। मुंबई से चलने वाली इन ट्रेन का रतलाम में ठहराव होगा। इससे उत्तर भारत जाने वाले यात्रियों को लाभ होगा। दीपावली पर यात्री ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे इस विशेष ट्रेन को चलाने का फैसला लिया है। 27 अक्टूबर से 17 नवंबर के बीच इस विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा।

ट्रेन नंबर 09183 मुंबई सेंट्रल बनारस 27 अक्टूबर से 17 नवंबर तक प्रति बुधवार को रात 11 बजे चलकर, रतलाम सुबह 9.00/9.05 गुरूवार होते हुए शुक्रवार दोपहर 2 बजे बनारस पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09184 बनारस स्टेशन से 29 अक्टूबर से 19 नवंबर तक शुक्रवार को शाम 7.30 बजे चलकर रतलाम में रात 8.15/8.25 शनिवार होते हुए प्रति रविवार को सुबह 7.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फारूखाबाद, कानपुर अनवरगंज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, राय बरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, जंघई, एवं भदोही स्टेशन पर ठहराव होगा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x851zg1
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो