भोपालPublished: Mar 19, 2023 01:23:20 pm
Ashtha Awasthi
- कुछ ट्रेनें निरस्त, कई के रूट बदले
भोपाल। अगर आप ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो ये आपके लिए जरूरी खबर हैं। जानकारी के लिए बता दें कि कटनी-सिंगरौली रेल खंड पर दोहरीकरण कार्य के चलते निवास रोड, भारसेंडी, सुरसराईघाट झारा और सरई ग्राम स्टेशनों पर 21 मार्च से 27 मार्च तक प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है। इस कारण कुछ गाड़ियों को निरस्त और कुछ के मार्ग में परिवर्तित किया गया है। भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस भोपाल स्टेशन से 22 और 25 मार्च को और 23 और 28 मार्च को निरस्त रहेगी।