scriptएक्सप्रेस ट्रेन को माल गाड़ी समझकर दिया ग्रीन सिग्नल, हो सकता था बड़ा हादसा | Railways refused on first day, now DRM ordered an inquiry | Patrika News

एक्सप्रेस ट्रेन को माल गाड़ी समझकर दिया ग्रीन सिग्नल, हो सकता था बड़ा हादसा

locationभोपालPublished: Dec 11, 2019 10:49:52 am

अंडमान एक्सप्रेस को मेन लाइन पर दे दिया ग्रीन सिग्नल, DRM ने दिया जांच का आदेश

indian-railways help porters

indian-railways help porters

भोपाल। एक दिन पहले तक जहां रेलवे अंडमान एक्सप्रेस (16031) को भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंचते वक्त मेन लाइन पर ग्रीन सिग्नल देने के मामले से इंकार कर रहा था। वहीं जब पत्रिका ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया तो आखिरकार रेलवे ने इस मामले की जांच शुरू करा दी है। पत्रिका से हुई बातचीत में भोपाल रेल मंडल के डीआरएम उदय बोरवणकर ने बताया कि, भोपाल डिवीजन का सेफ्टी डिपार्टमेंट इस मामले की जांच करेगा। यह जांच सीनियर डीएसओ रवीन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में होगी। इसकी जांच रिपोर्ट तीन दिन के अंदर डीआरएम को सौंपी जाएगी।

ट्रेन को बिना रोके मेन लाइन से निकालने का दिया था सिग्नल

बता दें, सोमवार को अंडमान एक्सप्रेस का भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म-2 पर स्टॉपेज था लेकिन फिर भी ट्रेन को ग्रीन सिग्नल देकर मेन लाइन से बिना स्पीड कम किए अगले स्टेशन के लिए निकाला जा रहा है। इस स्थिति को देख लोको पायलट सतर्क हुआ ट्रेन रोक दी। तब जाकर ऑपरेटिंग विभाग की ओर से ट्रेन को रोकने का संकेत दिया गया और इसे प्लेटफॉर्म-2 पर लाया गया। अगर ट्रेन थ्रू लाइन से गुजरती तो स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों में हड़कंप मच सकता था। सोमवार को भोपाल रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी आईए सिद्दीकी ऐसी किसी भी घटना से इंकार करते रहे। जबकि नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एनटीईएस) पर स्पष्ट तौर पर टे्रन का भोपाल रेलवे स्टेशन पर 30 मिनट का स्टॉपेज दिख रहा था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो