गाड़ी संख्या 09301 29 अप्रैल से 10 जून तक महू से हर शुक्रवार को 4 चार बजे चलकर इंदौर, फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, बड़नगर, रतलाम जंक्शन, नागदा जंक्शन होते हुए शनिवार को सुबह 5.05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। गाड़ी (संख्या 09302) 30 अप्रैल से 11 जून तक हर शनिवार नई दिल्ली से शाम 7.15 बजे चलेगी और नागदा जंक्शन, रतलाम जंक्शन, बड़नगर, फतेहाबाद, इंदौर होते हुए रविवार को सुबह 7.25 बजे महू पहुंचेगी। दोनों दिशाओं में इस ट्रेन का इंदौर, फतेहाबाद, बड़नगर, रतलाम, नागदा, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधौपुर, भरतपुर, मथुरा स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
बनारस-उधना सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन भी चलेगी
उधना से बनारस और बनारस से उधना (09013/09014) सुपरफास्ट समर वीकली स्पेशल ट्रेन है। यह ट्रेन 26 अप्रैल और 3 मई को उधना से बनारस को लिए चलेगी। वहीं 27 अप्रैल को यह बनारस से उधना के लिए चलेगी। ट्रेन का पूरा शेड्यूल कुछ इस प्रकार है। 09013 उधना से बनारस आने वाली ट्रेन उधना-बनारस वीकली समर स्पेशल 26 अप्रैल को गुजरात के उधना से सुबह 7.25 मिनट पर चलेगा। इसके बाद यह वरोडरा, रतलाम, नागदा , उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, ग्वालियर , भिंड आदि एमपी के शहरों को क्रॉस करती हुई दूसरे दिन 10.50 मिनट पर यूपी के बनारस पहुंचेगी। वहीं 24 अप्रैल 2022 को ट्रेन नंबर 09014 को बनारस से यह समर स्पेशल ट्रेन गुजरात के उधना के लिए चलेगी। यह ट्रेन शाम 6.10 पर बनारस से चलेगी और एमपी के मुख्य शहरों को कवर करती हुई रात 8.10 मिनट पर गुजरात के उधना पहुंचेगी।