मौसम विभाग ने बताया दो दिन एक्टिव होगा स्ट्रांग सिस्टम
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो बंगाल खाड़ी में 15 सितंबर से स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो रहा है। जिसका असर मध्यप्रदेश में 16 सितंबर से देखने को मिलेगा। लगातार बारिश वाला सिस्टम उत्तर प्रदेश की तरफ शिफ्ट हो गया है। जिस वजह से प्रदेश में 1-2 दिन हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
आज बारिश ने ले ली 17 लोगों की जान
गुरुवार को बारिश लोगों के लिए जानलेवा साबित हुई। आज अलग-अलग हिस्सों में पूरे एमपी में 17 लोगों की जान चली गई। दतिया में दो परिवारों के 7 लोगों की की मौत के अलावा एक और हादसा हुआ। जिसमें एक और जान चली गई। ऐसे ही शिवपुरी में 4 लोग, ग्वालियर में 4 और मुरैना में एक की मौत हुई है। जिसमें कुल 17 लोगों ने जान गंवाई है।
वज्रपात और झंझावात का अलर्ट जारी
मौसम विभाग की ओर से भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खरगौन, बड़वानी, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, पांढुर्णा जिलों में वज्रपात और झंझावत का येलो अलर्ट जारी किया गया है।