scriptRain Alert: 14 को रहेगी राहत, 15 सितंबर से फिर आफत बनेगी बारिश, बन रहा नया सिस्टम | Rain Alert relief on 14th rain will again from 15th September new system formed | Patrika News
भोपाल

Rain Alert: 14 को रहेगी राहत, 15 सितंबर से फिर आफत बनेगी बारिश, बन रहा नया सिस्टम

Rain Alert: एमपी में झमाझम बारिश का दौर कुछ दिनों के लिए थमा रहेगा। नया सिस्टम बनते ही प्रदेश में फिर से बारिश का सिलसिला शुरु हो जाएगा।

भोपालSep 13, 2024 / 08:14 pm

Himanshu Singh

rain alert
Rain Alert: मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटों में 15 जिलों में बारिश हुई है। ग्वालियर, मलाजखंड, शिवपुरी में अतिभारी बारिश का कहर देखने को मिला है। वहीं राजधानी भोपाल, गुना, पचमढ़ी, रायसेन, बैतूल, मंडला, सागर, खजुराहो, टीकमगढ़, सतना, नर्मदापुरम सहित कई जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली।

मौसम विभाग ने बताया दो दिन एक्टिव होगा स्ट्रांग सिस्टम


मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो बंगाल खाड़ी में 15 सितंबर से स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो रहा है। जिसका असर मध्यप्रदेश में 16 सितंबर से देखने को मिलेगा। लगातार बारिश वाला सिस्टम उत्तर प्रदेश की तरफ शिफ्ट हो गया है। जिस वजह से प्रदेश में 1-2 दिन हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।

आज बारिश ने ले ली 17 लोगों की जान


गुरुवार को बारिश लोगों के लिए जानलेवा साबित हुई। आज अलग-अलग हिस्सों में पूरे एमपी में 17 लोगों की जान चली गई। दतिया में दो परिवारों के 7 लोगों की की मौत के अलावा एक और हादसा हुआ। जिसमें एक और जान चली गई। ऐसे ही शिवपुरी में 4 लोग, ग्वालियर में 4 और मुरैना में एक की मौत हुई है। जिसमें कुल 17 लोगों ने जान गंवाई है।
rain alert

वज्रपात और झंझावात का अलर्ट जारी


मौसम विभाग की ओर से भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खरगौन, बड़वानी, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, पांढुर्णा जिलों में वज्रपात और झंझावत का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Hindi News / Bhopal / Rain Alert: 14 को रहेगी राहत, 15 सितंबर से फिर आफत बनेगी बारिश, बन रहा नया सिस्टम

ट्रेंडिंग वीडियो