भोपाल

Heavy rain alert : 15 अगस्त तक होगी झमाझम बारिश, इंदौर-भोपाल सहित इन जिलों में चेतावनी जारी

मौसम विभाग की मानें तो अगले दो-तीन दिन और बारिश जारी रहेगी.

भोपालAug 12, 2022 / 10:32 am

Subodh Tripathi

15 अगस्त तक होगी झमाझम बारिश, इंदौर-भोपाल सहित इन जिलों में चेतावनी जारी

भोपाल. भीषण बारिश से पूरा प्रदेश जलमग्न हो गया है, बारिश जारी रहने के कारण रक्षाबंधन पर्व पर आवाजाही करने वाले भाई-बहनों को भी काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा, बारिश से परेशान लोग अब मौसम खुलने का इंतजार कर रहे है, लेकिन मौसम विभाग की मानें तो अगले दो-तीन दिन और बारिश जारी रहेगी, ऐसे में प्रदेश के 11 से अधिक जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।

प्रदेशभर में इन दिनों बारिश का दौर जारी है। हालांकि गुरुवार को सिस्टम कमजोर होने से बारिश की तेजी में कमी आई है, लेकिन आधे प्रदेश में मध्यम से तेज बारिश का सिलसिला जारी है। इसकी वजह है कि प्रदेश से अब भी मानसून द्रोणिका गुजर रही है और नमी अधिक है। ऐसे में दो दिन हल्की और मध्यम बारिश का क्रम जारी रहेगा। इसके बाद 13 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में एक और लो प्रेशर एरिया बनने की उम्मीद है। 14 या 15 अगस्त के आसपास तेज बारिश हो सकती है। प्रदेश में इस सीजन में अब तक सामान्य से 9% अधिक बारिश हुई है। खासकर पश्चिमी मप्र में 25% अधिक तो पूर्वी मप्र में 9% कम बारिश हुई है। बता दें कि 9 अगस्त तक प्रदेश में कोटे से 2% अधिक बारिश थी, जो अब 9% अधिक है।

दो दिन भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम और जबलपुर संभागों के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसी प्रकार भोपाल, शहडोल संभाग के जिलों और श्योपुर, छतरपुर, सागर जिलों में भी कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है।

फसलों को नुकसान

देवास. तेज बारिश से उफने नदी-नालों ने आधा दर्जन से अधिक गांवों में किसानों की खरीफ फसलों को चपेट में ले लिया है। कहीं फसल बहाव के साथ बह गई तो कहीं फसलें पानी में डूब गई हैं। अधिकांश फसल सोयाबीन की हैं।

बैतूल/शाहपुर

शाहपुर की ग्राम पंचायत पावर झंडा के ग्राम जामनुढाना में तीन गर्भवतियों को ऊफनती नदी पार करा भौंरा के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। तीनों को ग्रामीणों की मदद से खटिया पर लिटाकर नदी पार कराया गया।


बैतूल: सदा के लिए बिछड़ गए भाई-बहनबैतूल

रक्षाबंधन मनाने बहन और भांजी को लेकर घर आ रहा बिछुआ निवासी युवक बाइक सहित खरपड़ा नदी में बह गया। मां-बेटी के शव को निकाल लिया गया। वहीं युवक का शव अभी तक नहीं मिला है। वहीं विदिशा के बरी घाट स्थित बेतबा नदी के पुल एक महिला पानी के बहाव में बह गई।

Home / Bhopal / Heavy rain alert : 15 अगस्त तक होगी झमाझम बारिश, इंदौर-भोपाल सहित इन जिलों में चेतावनी जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.