scriptएयर कार्गो सेवा की तैयारियां पूरी, बीसीएएस की हरी झंडी मिलते ही दिसंबर के अंत तक पहली उड़ान | raja bhoj airport news | Patrika News

एयर कार्गो सेवा की तैयारियां पूरी, बीसीएएस की हरी झंडी मिलते ही दिसंबर के अंत तक पहली उड़ान

locationभोपालPublished: Dec 09, 2019 12:34:01 am

Submitted by:

manish kushwah

-22 नवंबर को बीसीएएस टीम ने किया था निरीक्षण, एक-दो दिन में रिपोर्ट आने की उम्मीद

एयर कार्गो सेवा की तैयारियां पूरी, बीसीएएस की हरी झंडी मिलते ही दिसंबर के अंत तक पहली उड़ान

एयर कार्गो सेवा की तैयारियां पूरी, बीसीएएस की हरी झंडी मिलते ही दिसंबर के अंत तक पहली उड़ान

भोपाल. राजा भोज एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल से एयर कार्गो सेवा शुरू करने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। ऑफिस एवं सिक्योरिटी क्लीयरेंस को लेकर ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) द्वारा दर्ज की गईं आपत्तियां को दूर कर लिया गया है। अब सिर्फ दिल्ली स्थित बीसीएएस कार्यालय से रिपोर्ट का इंतजार है। मालूम हो कि 22 नवंबर को बीसीएएस टीम ने निरीक्षण करने के बाद खामियां बताई थीं। इन्हें दूर करने के बाद 15 दिन में रिपोर्ट आनी थी। बताया जा रहा है कि एक दो दिन में रिपोर्ट आ सकती है। इसके बाद दिसंबर के आखिरी सप्ताह से एयर कार्गो सेवा शुरू होने की उम्मीद है। प्रदेश में इंदौर के बाद भोपाल में दूसरा कार्गो हब शुरू होगा। इसकी शुरुआत तीन सौ टन के कार्गो से होगी। इससे संभाग के कारोबारियों को काफी राहत मिलेगी।
एयर कार्गों हब में अब तक हुआ काम

पुराने एयरपोर्ट टर्मिनल पर सिक्योरिटी चैकिंग के लिए अनिवार्य एक्सप्लोसिव टै्रस डिटेक्टर (ईटीडी), एक्स-रे बैग मशीन, कार पार्किंग एरिया, सीआरपीएफ चौकी आदि की व्यवस्था की गई है। बीसीएएस टीम ने निरीक्षण के दौरान 24 से अधिक अतिरिक्त लोकेशन्स पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए थे। इन्हें भी लगाया जा चुका है। इसके अलावा कार्गो हब एरिया में व्यापारियों व अन्य लोगों के लिए लॉकर व स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है। जल्दी खराब होने वाले सामान यानी पेरिसेबल कार्गो के लिए हाईटेक कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था की गइ है। यहां दवा, फल, सब्जी, फूल, डेयरी प्रोडक्ट निश्चित तापमान पर रखे जा सकेंगे। कार्गो में लोडिंग और अनलोडिंग का काम आई क्लास कंपनी की देखरेख में किया जाएगा।
इन देशों में भेजा जाएगा कार्गो

राजधानी से एयर कार्गो सेवा शुरू होने से भोपाल एवं आसपास के शहरों के कारोबारी अपना माले विदेश भेज सकेंगे। प्रदेश से फिलहाल हांगकांग, बांग्लादेश, कुवैत, चीन, स्पेन, दक्षिण कोरिया, पुर्तगाल, अमरीका, साउथ अफ्रिका, दुबई, न्यूजीलैंड, कोलंबिया, श्रीलंका, नेपाल, केन्या, घाना, यूके, बैंकॉक समेत अन्य देशों में कार्गो भेजा जाता है।
बीसीएएस टीम ने निरीक्षण के दौरान कुछ बिन्दु बताए थे। जल्द ही रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है। इसके बाद भोपाल से कार्गो सेवा शुरू कर दी जाएगी।

कल्पना श्रीवास्तव, संभागायुक्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो