script

रक्षाबंधन 2018: इस बार राखी का त्योहार है खास, ऐसे बांधे रक्षासूत्र

locationभोपालPublished: Aug 08, 2018 12:11:56 pm

रक्षा बंधन के दिन इस बार भद्रा नहीं…

rakha bandhan 2018

रक्षाबंधन 2018: राखी का त्योहार इस बार है खास, ऐसे बांधे रक्षासूत्र

भोपाल। सनातन धर्मावलंबियों में रक्षाबंधन का त्योहार अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। यह त्योहार सावन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है।

ऐसे में इस बार रक्षा बंधन 26 अगस्त को मनाया जाना है। इस दिन बहनें अपने भाईयों को राखी यानि रक्षासूत्र (रक्षासूत) बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं।
देश में यह पर्व मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित प्रदेश व देश के सभी हिस्सों में मनाया जाता है। राखी के त्योहार को लेकर भोपाल के बाजार अब सजने शुरू हो गए हैं। वहीं व्यापारियों का मानना है कि जल्द ही राखी के चलते बाजार में रौनक लौटेगी। भोपाल के विभिन्न बाजारों में इन दिनों कई प्रकार की राखियां आईं हुई हैं। जिन्हें लेने लगातार लोग बाजार की ओर रुख कर रहे हैं।
रविवार को है राखी…
भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन 26 अगस्त, रविवार को मनाया जाएगा। हिन्दूपंचांग के अनुसार सावन मास की पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। इस त्योहार पर बहन भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधती है और भाई उसकी रक्षा करने का वचन देता है।
वहीं पिछले वर्ष रक्षाबंधन के दिन चंद्रग्रहण भी लगा था जिसके कारण राखी बांधने का समय 3 घंटे से कम का समय रह गया था, लेकिन इस बार खास बात ये है कि राखी बांधने के लिए काफी समय मिलेगा।
पंडित सुनील शर्मा के अनुसार इस बार रक्षा बंधन के शुभ मुहूर्त की अवधि 11 घंटे 26 मिनट की है। यानि इस रक्षा बंधन पर बहनें सुबह 5:59 मिनट से शाम 17: 12 मिनट तक राखी बांध सकती हैं।
भद्रा नहीं है…
यह भी कहा जा रहा है कि रक्षा बंधन के दिन इस बार भद्रा नहीं लग रहा है। इसलिए बहनें शाम 5 बजे भी राखी बांध सकती हैं।

ऐसे मनाएं राखी…
ज्योतिष के अनुसार रक्षा बंधन के दिन थाली सजाकर भाई की आरती उतारनी चाहिए। इस मंत्र के साथ रक्षा बंधन मनाई जाती है।
मंत्र:
येन बद्धो बलि: राजा दानवेंद्रो महाबल:।
तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल।

अर्थ : जिस रक्षासूत्र से महान शक्तिशाली राजा बलि को बांधा गया था, उसी सूत्र से मैं तुम्हें बांधता हूं। हे रक्षे (राखी), तुम अडिग रहना। अपने रक्षा के संकल्प से कभी भी विचलित मत होना।
इस बार ये है खास…
इस बार रक्षा बंधन के लिए काफी समय मिलेगा। रक्षाबंधन वाले दिन भद्रा नहीं लगेगा क्योंकि सूर्योदय से पहले ही यह समाप्त हो जाएगा।

25 अगस्त से पूर्णिमा तिथि…
सावन महीने की पूर्णिमा तिथि 25 अगस्त, शनिवार की शाम 3 बजकर 16 मिनट से शुरू हो जाएगी। जिसका अंत 26 अगस्त की शाम 5 बजकर 25 मिनट पर होगा।
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त…
शुभ मुहूर्त- 26 अगस्त को सुबह 5:59 मिनट से शाम 17: 12 मिनट तक है।

मुहूर्त की अवधि : 11 घंटे 26 मिनट की है।

रक्षाबंधन में दोपहर का मुहूर्त : 13:39 से 16:12 तक रहेगा।
मुहूर्त की अवधि : 02 घंटे 33 मिनट की है।


रक्षाबंधन के अंग्रेजी में संदेश (बहन के भाई के लिए)…
– WE WERE ALWAYS CLOSE, LOOKING OUT FOR EACH OTHER EVEN WHEN LIFE LED US ALONG DIFFERENT PATHS. LIKE AN INVISIBLE THREAD, OUR LOVE BINDS US TOGETHER, MAKING SURE WE’LL REMEMBER WHERE WE CAME FROM AND WHAT WE MEAN TO EACH OTHER. WISHING YOU A JOYOUS Raksha Bandhan , DEAR BROTHER.
– YOU ARE ALL FOR ONE AND ONE FOR ALL. YOU ARE A COMPANION, A FRIEND AND ALSO A SAVIOR. LOVE YOU, DEAR BROTHER.
HAPPY RAKSHABANDHAN

– IT MAY BE THAT MEMORIES WILL FADE WITH TIME BUT THE LOVE THAT BROTHER AND SISTER SHARE WILL NEVER FADE AWAY, RATHER IT WILL MULTIPLY OVER THE YEARS. HAPPY RAKSHA BANDHAN TO MY DEAREST BROTHER!!
– BHAIYA, I HOPE THIS Rakhi WILL MAKE IT CLEAR. THAT IT’S A BOND OF FRIENDSHIP AND LOVE TO A BROTHER SO DEAR. SO CHILL OUT ON THIS FESTIVE DAY, MAY YOUR DAYS BE FILLED WITH JOY AND BLESSINGS ALONG THE WAY.

– THERE IS A LITTLE BOY INSIDE THE MAN WHO IS MY BROTHER. OH, HOW I HATED THAT LITTLE BOY AND HOW I LOVE HIM TOO. HAPPY RAKSHA BANDHAN

हिंदी में संदेश…
– साथ पले और साथ बड़े हुए, खूब मिला बचपन में प्यार, भाई-बहन का प्यार बढ़ाने, आया राखी का त्योहार..
– तिजोरी में हो लक्ष्मी का वास, काम में हो गणपति का साथ, अधूरी ना रहे कभी कोई आस, भाई तू मेरा है फर्स्ट क्लास…

– चन्दन की लकड़ी फूलों का हार, अगस्त का महीना सावन की फुहार, भैया की कलाई बहन का प्यार, मुबारक हो आपको रक्षा-बन्धन का त्योहार…
– याद है हमें हमारा वो बचपन, वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना, यही होता है भाई बहन का प्यार, और इसी प्यार को बढाने आ रहा है, रक्षा बन्धन का त्योहार…
– लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार, सूरज की किरणे खुशियों की बहार, चांद की चांदनी अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको राखी का त्योहार…


एसएमएस(SMS)…
– आज का दिन बहुत ख़ास है
बहना के लिए बहुत कुछ मेरे पास है
तेरे सुकून की खातिर ओ बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे पास है।
– चंदन की लकड़ी फूलों का हार
अगस्त का महीना सावन की फुहार
भैया की कलाई बहन का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षा-बंधनका त्यौहार।

कैलेंडर (hindu panchang calendar) Aug.2018…
अगस्त 2018 : त्यौहार
7 मंगलवार : कामिका एकादशी
9 गुरुवार : मासिक शिवरात्रि , प्रदोष व्रत (कृष्ण)
11 शनिवार : आषाढ़ अमावस्या
13 सोमवार : हरियाली तीज
15 बुधवार : नाग पंचमी
17 शुक्रवार : सिंह संक्रांति
21 मंगलवार : श्रावण पुत्रदा एकादशी
23 गुरुवार : प्रदोष व्रत (शुक्ल)
25 शनिवार : ओणम/थिरुवोणम
26 रविवार : श्रावण पूर्णिमा व्रत , रक्षा बंधन
29 बुधवार : कजरी तीज
30 गुरुवार : संकष्टी चतुर्थी

ट्रेंडिंग वीडियो