scriptRakshabandhan remained so hot after 16 years, mercury crossed 32 degre | Video: 16 साल बाद इतना गर्म रहा रक्षाबंधन, 32 डिग्री के पार पहुंचा पारा | Patrika News

Video: 16 साल बाद इतना गर्म रहा रक्षाबंधन, 32 डिग्री के पार पहुंचा पारा

locationभोपालPublished: Aug 31, 2023 07:47:42 pm

Submitted by:

yashwant janoriya

अभी ऐसा ही रहेगा मौसम का मिजाज, फिलहाल तेज बारिश के आसार नहीं

16 साल बाद इतना गर्म रहा रक्षाबंधन
32 डिग्री के पार पहुंचा पारा, फिलहाल तेज बारिश के आसार नहीं
भोपाल. इस बार बारिश नहीं होने के कारण सावन सूखा बीत गया, वहीं रक्षाबंधन पर्व पर 16 साल बाद सबसे गर्म दिन रहा। बुधवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री के पार चला गया। रक्षाबंधन के दिन इस तरहकी स्थति इसके पहले 28 अगस्त 2007 को बनी थी, तब 32 डिग्री तापमान था। बुधवार को दिन में धूप खिलती रही, इसके चलते शहरवासी उमस से बेहाल नजर आए। बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री और न्यूनतम 21.1 डिग्री दर्ज किया गया। मंगलवार के मुकाबले temperature तापमान में डेढ़ डिग्री तक बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 30.8 और न्यूनतम 22 डिग्री दर्ज किया गया था।
इस माह महज 112.1 मिमी बारिश
एक अगस्त से अब तक सिर्फ 112.1 मिमी Rain बारिश हुई है। August अगस्त month माह गुरुवार को समाप्त हो जाएगा। इस बार अब तक अगस्त का आधा कोटा भी नहीं हो पाया है। अगस्त माह में 326 मिमी बारिश होनी चाहिए, जबकि अब तक इसके मुकाबले आधी बारिश भी नहीं हो पाई है।
मजबूत सिस्टम नहीं, इसलिए बारिश में कमी
मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला का कहना है कि इस बार मजबूत सिस्टम नहीं रहे, इसलिए अगस्त में काफी कम बारिश देखने के लिए मिली। इसलिए Rain बारिश में कमी आई है। अगले तीन चार दिन भी ज्यादा तेज बारिश की उम्मीद नहीं है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.