script

सीएम ने कहा- हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे सामने राम मंदिर बन रहा है, मोदी के नेतृत्व में आएगा रामराज्य

locationभोपालPublished: Aug 03, 2020 11:46:55 am

Submitted by:

Pawan Tiwari

शिवराज सिंह चौहान कोरोना के कारण अयोध्या नहीं जा पाएंगे।

सीएम ने कहा- हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे सामने राम मंदिर बन रहा है, मोदी के नेतृत्व में आएगा रामराज्य

सीएम ने कहा- हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे सामने राम मंदिर बन रहा है, मोदी के नेतृत्व में आएगा रामराज्य

भोपाल. मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को अभी अस्पताल से छुट्टी नहीं मिलेगी। शिवराज सिंह चौहान की तीसरी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं। रविवार को उनका कोविड टेस्ट हुआ था। वहीं, राम मंदिर निर्माण को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अस्पताल से एक वीडियो जारी किया है।
//www.dailymotion.com/embed/video/x7vd1z7?autoplay=1?feature=oembed
रामराज्य आएगा
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रक्षाबंधन के दिन अस्पताल से एक वीडियो जारी किया है। उन्होंने कहा है कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे सामने राम जन्मभूमि पर भगवान राम का मंदिर बन रहा है। बिना राम के ये देश नहीं जाना जा सकता है। राम हमारे रोम-रोम में रमे हैं। राम हमारी हर सांस में बसे हैं। मंदिर के निर्माण के साथ ही मोदी जी के नेतृत्व में देश में राम राज स्थापित हो जाएगा। मंदिर निर्माण को लेकर सारा देश गदगद है।
घर में दीप जलाएं
शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के लोगों से अपील की है कि 4 और 5 अगस्त की रात हम सभी अपने घरों में आनंद की प्रकटीकरण के लिए दीपक जलाएं। इसके लिए हम सभी को घर के बाहर नहीं जाना है। अपने घरों में रह कर सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करें। वहीं, ओरछा में भगवान राम राजा के मंदिर विशेष रूप से सजाएं। मंदिर में पुजारी विशेष रूप से पूजा-अर्चना करेंगे। चित्रकूट में भी मंदिरों में पूजा होगी। कोरोना की वजह से लोग घरों से बाहर नहीं निकलें।

ट्रेंडिंग वीडियो